रिकॉर्ड: 42 दिन के त्योहार में बिके 42.88 लाख वाहन, बाइक की बिक्री 13 लाख
मुंबई- इस साल त्योहारी मौसम में वाहनों की रिकॉर्ड खुदरा बिक्री हुई है। नवरात्र से लेकर धनतेरस के 15 दिन बाद तक के 42 दिनों में कुल 42.88 लाख वाहन बिके हैं। पिछले साल के त्योहारी सीजन के 38.37 लाख की तुलना में यह 11.76 फीसदी अधिक है। इस बार त्योहारी सीजन तीन अक्तूबर से 13 नवंबर तक चला है।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार, मजबूत ग्रामीण मांग के कारण दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.79 प्रतिशत बढ़कर 33.11 लाख पहुंच गई। त्योहारी सीजन की शुरुआत में बिक्री धीमी रही। बाद में इसमें तेजी आई। मांग बढ़ने और भारी छूट के कारण यात्री वाहनों की बिक्री 7.10 प्रतिशत बढ़कर 6.03 लाख यूनिट्स हो गई।
फाडा का अनुमान है कि इस भारी बिक्री से यात्री वाहनों का भंडार कम हो जाएगा। फाडा ने कहा, हम 45 लाख यूनिट्स या उससे भी ज्यादा की बिक्री के लक्ष्य को हासिल कर सकते थे, लेकिन दक्षिण भारत विशेष रूप से बंगलूरू और तमिलनाडु में बेमौसम भारी बारिश इस पर पानी फेर दिया। चक्रवात ने ओडिशा को प्रभावित किया।
यह साल समाप्त होने में अभी 1.5 महीने हैं। फाडा का कहना है कि इन्वेंट्री खत्म करने पर फोकस हो, ताकि 2025 में हम 21 दिन की इन्वेंट्री के साथ प्रवेश करें। फाडा के प्रेसीडेंट सीएस विग्नेश्वर ने कहा, 21 दिन की इन्वेंट्री का स्तर पाने के लिए अभी तीन महीने इंतजार करना होगा।
जेफरीज की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी और ह्यूंडई की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 12 साल के निचले स्तर पर गिर गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि यात्री वाहन के ग्राहकों की प्राथमिकताओं और प्रतिस्पर्धी स्थिति में बदलाव हो रहा है। महिंद्रा और टोयोटा की हिस्सेदारी अब तक के शीर्ष पर पहुंच गई है। महिंद्रा की हिस्सेदारी 12.5 फीसदी हो गई है।