15 नवंबर तक टूटेगा आईपीओ का रिकॉर्ड, 1.20 लाख करोड़ से ज्यादा जुटेगा
मुंबई- घरेलू शेयर बाजार में एक महीने से भारी गिरावट और इसी दौरान विदेशी निवेशकों की जमकर निकासी के बीच आईपीओ बाजार ने धमाका मचा दिया है। इस साल अब तक 68 कंपनियों ने आईपीओ से 1.03 लाख करोड़ रुपये की रकम जुटाई हैं। इससे पहले 2021 में 63 कंपनियों ने आईपीओ से 1.20 लाख करोड़ जुटाए थे। 2017 में 75,279 करोड़ की तीसरी सबसे बड़ी रकम जुटाई गई थी। अगले 15 दिनों में 2021 का भी रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।
आंकड़ों के मुताबिक, 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक तीन कंपनियां 16,334 करोड़ रुपये जुटाएंगी। इस तरह कुल रकम 1,19,547 करोड़ रुपये हो जाएगी। इस दौरान कंपनियों की संख्या 71 हो जाएगी। 5 से 8 नवंबर के बीच जो तीन कंपनियां आईपीओ लाने वाली हैं, उनमें स्विगी 11,327 करोड़ रुपये जुटाएगी। अक्मे सोलर 2,900 करोड़ रुपये जुटाएगी।
नवंबर के पहले हफ्ते में ही एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी भी 10,000 करोड़ का आईपीओ ला सकती है। इसे इसी हफ्ते सेबी की मंजूरी भी मिल चुकी है। इसे मिला दें तो कुल रकम 1.29 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। विश्लेषकों के मुताबिक, आईपीओ का यही रुझान बना रहा तो दिसंबर तक कंपनियां 1.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटा सकती हैं।
दिसंबर तक आईपीओ से रकम जुटाने वाली कंपनियों की संख्या 90 तक पहुंच सकती है। वैसे आईपीओ की संख्या के लिहाज से रिकॉर्ड टूट चुका है। 2021 में 63 कंपनियों ने 1.20 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। 2023 में 58 कंपनियों ने 49,437 करोड़ व 2022 में 40 कंपनियों ने 59,939 करोड़ जुटाए थे।
एसएमई कंपनियों ने पिछले 12 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। 215 कंपनियों ने इस साल 8,111 करोड़ जुटाए हैं। 2012 में एसएमई प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने के बाद यह सर्वाधिक रकम है। इससे पहले 2023 में 182 कंपनियों ने 4,967 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी।
गुरुग्राम की रिन्यूएबल एनर्जी वाली कंपनी अक्मे सोलर का भाव 275 से 289 रुपये तय किया गया है। आईपीओ 6 नवंबर को खुलेगा। कंपनी 2,900 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके तहत 2395 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। 505 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी। कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित किए हैं। 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए है।
एचडीएफसी बैंक की कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल भी बाजार में आने वाली है। इसने 12,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास मसौदा जमा करा दिया है। 10,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। ब्रिगेड होटल ने भी 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास मसौदा जमा करा दिया है।