करवा चौथ में पत्नी को दे सकते हैं यह गिफ्ट, पत्नी भी खुश होकर गले लगाएगी
मुंबई- अगर आपने पत्नी को करवा चौथ के मौके पर कुछ स्पेशल गिफ्ट देने के बारे में प्लान नहीं बनाया है तो अभी बना लें। आप अपनी पत्नी को ऐसी कई स्पेशल चीजें दे सकते हैं जो उनकी लाइफ में काम आएंगी। इन गिफ्ट को पाकर आपकी पत्नी जिंदगी भर आपकी तारीफ करती रहेगी।
आप इस करवा चौथ अपनी पत्नी को फाइनेंशियल गिफ्ट दे सकते हैं। इसमें ज्वैलरी से लेकर म्यूचुअल फंड, एफडी, शेयर आदि दूसरी चीजें हो सकती हैं। साथ ही आप पत्नी को हेल्थ इंश्योरेंस भी गिफ्ट कर सकते हैं। इन गिफ्ट से रकम सीधे आपकी पत्नी के पास न जाए, लेकिन ये गिफ्ट काफी कीमती होंगे।
इस समय ऐसे कई म्यूचुअल फंड हैं जिन्होंने एक साल में 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। ऐसे में आपको अपनी पत्नी को उनके नाम से कोई म्यूचुअल फंड खरीदकर दे सकते हैं। आप इसमें एकमुश्त रकम निवेशक करें और पत्नी को गिफ्ट कर दें। इससे पत्नी को न केवल पैसों की आजादी मिलेगी, बल्कि वे इस रकम को जरूरत में इस्तेमाल भी कर सकेंगी।
अगर आप फिक्स्ड रिटर्न चाहते हैं तो एफडी में निवेश कर सकते हैं। कुछ रकम एफडी में निवेश करें और इस एफडी को पत्नी के नाम गिफ्ट कर दें। बेहतर होगा कि एफडी पत्नी के ही नाम से लें। इस एफडी को पाकर आपकी पत्नी को काफी खुशी होगी। साथ ही उनके पास निवेश के तौर पर कुछ रकम भी आ जाएगी।
जानकारों के मुताबिक सोने की कीमत में आने वाले समय में और तेजी आएगी। ऐसे में आप अपनी पत्नी को गोल्ड की ज्वैलरी गिफ्ट कर सकते हैं। इससे वह इस ज्वैलरी को खास मौकों पर इस्तेमाल भी कर पाएंगी और जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद भी ले पाएंगी।
कॉर्पोरेट जॉब करने वालों को कंपनी की ओर से फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाता है। अगर आप ऐसी जगह जॉब करते हैं जहां सिर्फ आपका ही हेल्थ इंश्योरेंस है तो ऐसे में आप पत्नी के नाम अलग से हेल्थ इंश्योरेंस लेकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपनी पत्नी को क्रेडिट कार्ड भी गिफ्ट कर सकते हैं। अगर पत्नी कमाती नहीं हैं तो इससे भी उन्हें फाइनेंशियल फ्रीडम मिलेगी। हालांकि इस दौरान पत्नी को यह बताना न भूलें कि इसे इमरजेंसी में या जब बहुत जरूरत हो तभी इस्तेमाल करें।