वारी एनर्जी का आईपीओ 21 अक्तूबतर से खुलेगा, 1,427 से 1,503 रुपये है भाव

मुंबई- सोलर पैनल मैन्युफैक्चरर, वारी एनर्जीज लिमिटेड ने IPO के लिए प्राइस बैंड की घोषणा की है। ये IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 21 अक्टूबर को खुल रहा है और 23 अक्टूबर को बंद होगा।

कंपनी ने प्राइस बैंड ₹1,427 से ₹1,503 के बीच तय किया है। निवेशक नौ शेयरों के लॉट के लिए और फिर नौ के मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं। यानी, एक लॉट के लिए 13,527 रुपए निवेश करने होंगे। प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर, कंपनी का प्लान ₹4,321 करोड़ जुटाने का है।

कंपनी 18 अक्टूबर को एंकर निवेशकों से फंड जुटाएगी। IPO का 50% हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है, जबकि 15% इश्यू गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है। ऑफर का 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए अलग रखा गया है। एक्सिस कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), SBI कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और ITI कैपिटल IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

मुंबई की कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग ओडिशा में 6GW (गीगावाट) इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना के लिए करेगी। इसके अलावा, एक हिस्से का उपयोग जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए किया जाएगा।

वारी एनर्जी, भारत में सोलर एनर्जी इंडस्ट्री के मेजर प्लेयर्स में से एक है। यह गुजरात में सूरत, तुम्ब, नंदीग्राम और चिखली में स्थित एक फैक्ट्री के साथ पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ऑपरेट करता है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडोसोलर फैसिलिटी भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *