सात रुपये वाले भाव के इस शेयर ने एक महीने में एक लाख को बनाया दो लाख
मुंबई- पद्मालय टेलीफिल्स लिमिटेड (Padmalaya Telefilms Ltd) के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पिछले एक महीने में इसने एक लाख रुपये के निवेश को दो लाख रुपये कर दिया है। सोमवार को भी इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट इस शेयर की कीमत अभी 6.97 रुपये है।
इस शेयर ने एक महीने में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। एक महीने पहले इसके शेयर की कीमत 3.10 रुपये थी। अब यह बढ़कर 6.97 रुपये हो गई है। अगर आपने एक महीने पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज इनकी वैल्यू 2.25 लाख रुपये होती।
इस शेयर ने 5 साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 5 साल पहले इसकी कीमत 1.21 रुपये थी। ऐसे में इन 5 सालों में इसने 476 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज 5.76 लाख रुपये होती। यानी आपको 5 साल में एक लाख रुपये के निवेश पर 4.76 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
इस शेयर की वर्तमान कीमत 6.97 रुपये अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है। वहीं 52 हफ्ते की न्यूनतम कीमत की बात करें तो यह 2.47 रुपये रही है। कंपनी अगस्त 2000 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी। इसकी अधिकतम कीमत करीब 175 रुपये रही है। यह कीमत जून 2022 में थी। इसके बाद से इसमें गिरावट आई है।
यह कंपनी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी है। कंपनी ने कई लोकप्रिय टेलीविजन प्रोग्राम, कई पॉपुलर चैनलों पर प्रसारित धारावाहिकों का निर्माण किया है। कंपनी का मार्केट कैप 11.85 करोड़ रुपये है।