ह्यूंडई आईपीओ में 225 एंकर निवेशकों ने लगाए 8,315 करोड़ रुपये की रकम
मुंबई- देश के सबसे बड़े आईपीओ ह्यूंडई मोटर इंडिया में मंगलवार से खुदरा निवेशक पैसे लगा सकेंगे। इश्यू 17 अक्तूबर को बंद होगा। उधर, सोमवार को एंकर निवेशकों ने जमकर शेयर खरीदे। दुनियाभर के 225 दिग्गज निवेशकों ने कुल 8,315 करोड़ रुपये के लिए आवेदन किए। इसमें से 21 घरेलू म्यूचुअल फंड भी शामिल हैं।
ह्यूंडई आईपीओ से 27,856 करोड़ रुपये जुटाएगी। जिन प्रमुख निवेशकों ने इसमें पैसा लगाया है, उनमें सिंगापुर सरकार, अमेरिकन फंड्स इंश्योरेंस, न्यू वर्ल्ड फंड, फिडेलिटी, एचडीएफसी ट्रस्टी, आदित्य बिरला, ब्लैकरॉक, निप्पॉन, जेपी मॉर्गन और गोल्डमैन सैश आदि हैं। ह्यूंडई मोटर इंडिया के शेयर को 13 ब्रोकरेज हाउसों ने खरीदने की सलाह दी है। इनका मानना है कि लंबे समय में यह शेयर अच्छा मुनाफा दे सकता है।
कंपनी ने आईपीओ में प्रति शेयर भाव 1,865 से 1,960 रुपये तय किया गया है। हाल के समय में यह एशिया का सबसे बड़ा इश्यू है। इसमें खुदरा निवेशक 35 फीसदी हिस्सा के लिए निवेश कर सकते हैं। कर्मचारियों को 7.78 लाख शेयर मिलेंगे। प्रति शेयर 186 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
आईपीओ के बारे में आदित्य बिरला मनी का कहना है कि लंबे समय में कंपनी दो अंकों से ज्यादा की दर से वृद्धि करेगी। हालांकि, शेयरों के लिस्टिंग के समय कोई मुनाफे की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने रिपोर्ट में कहा, लंबे समय के लिए निवेशक इसमें दांव लगा सकते हैं। उम्मीद है कि यह शेयर मध्यम से लंबी अवधि में दस फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है। इसने कहा, वित्त वर्ष 2021 से 2024 के दौरान कंपनी की बिक्री 19 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 48 फीसदी की दर से बढ़ा है।
बजाज ब्रोकिंग, केआर चौकसी और शेयर खान की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि यह शेयर आगे चलकर अच्छा मुनाफा देगा। निवेशकों को इसमें कम समय के लिए निवेश करने पर नहीं सोचना चाहिए। आनंद राठी ब्रोकिंग हाउस की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अनुसंधान एवं विकास में निवेश करने और नए यात्री कारों को पेश करने पर जोर दे रही है।
कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 में 69,829 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 6,060 करोड़ रुपये रहा है। लाभ एक साल पहले की तुलना में 28.7 फीसदी और राजस्व 15.8 फीसदी बढ़ा है।