पेटीएम के शेयरों में 16 पर्सेंट की तेजी, फरवरी, 2023 के बाद सबसे बड़ी तेजी

मुंबई- पेटीएम के शेयरों में मंगलवार को तेज उछाल देखने को मिला। यह शेयर लगभग 16 फीसदी चढ़ गया। बीएसई पर यह शेयर 102 रुपये यानी 15.65% चढ़कर 753.60 बंद हुआ। फरवरी 2023 के बाद से यह अब तक की सबसे बड़ी तेजी है। तीन दिन लगातार गिरावट के बाद पेटीएम के शेयरों में यह बढ़त देखने को मिली है।

हालांकि, इस तेजी का कारण अभी साफ नहीं है। लेकिन, माना जा रहा है कि मुनाफावसूली के बाद शेयर वापस रिकवर कर रहा है। इस हफ्ते पेटीएम के शेयर 4.30 फीसदी बढ़े हैं। इस उछाल के साथ ही पेटीएम के शेयर 2024 में अब तक 12 फीसदी के मुनाफे में आ गए हैं।

आरबीआई की ओर से फरवरी में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कुछ पाबंदियां लगाने के बाद से ही इसके शेयरों में भारी गिरावट देखी गई थी। यह स्‍टॉक 310 रुपये के अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन, मंगलवार को आई तेजी ने तीन दिनों से चली आ रही गिरावट पर ब्रेक लगा दिया।

चार्ट के हिसाब से देखें तो पेटीएम का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) अभी 61 पर है। यह दर्शाता है कि शेयर ‘ओवरबॉट’ जोन की तरफ बढ़ रहा है। आमतौर पर 70 से ज्‍यादा का RSI इशारा करता है कि शेयर ‘ओवरबॉट’ हो गया है।

2021 में जब पेटीएम के शेयर पहली बार स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे तो उसकी कीमत 2,150 रुपये प्रति शेयर थी। हालांकि, हाल ही में कीमतों में सुधार जरूर देखा गया है लेकिन यह अभी भी अपने IPO की कीमत से 66% नीचे है। तो क्या आपको पेटीएम के शेयर खरीदने चाहिए या बेचने चाहिए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *