इन शेयरों ने बनाया था मालामाल, अब बना रहा है सभी को कंगाल, जमकर टूटे

मुंबई- कुछ ऐसे मल्टीबैगर शेयर हैं जिन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 में जबरदस्त रिटर्न दिया था। कुछ का रिटर्न 900 फीसदी से ज्यादा रहा। लेकिन इस साल अप्रैल से इनकी लुटिया डूबनी शुरू हो गई। स्थिति ऐसी है कि इन्होंने 60 फीसदी तक का नुकसान दिया है। इनमें वोडाफोन आइडिया, ग्लोबल हेल्थ, क्यूपिड, जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, संघवी मोटर्स, एचएलवी, सनफार्मा रिसर्च आदि शामिल हैं।

लास्ट माइल इंटरप्राइजेज शेयर ने 2023-24 में 937 फीसदी का रिटर्न दिया था। लेकिन अब इसकी हालत बुरी है। पिछले 4 महीने में इसमें 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है। अभी इसके शेयर की कीमत 495.25 रुपये है। इसी तरह क्यूपिड लिमिटेड के शेयर ने पिछले साल 864 फीसदी का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया था। 6 महीने में इसने 35 फीसदी का नुकसान किया है। अभी इसके शेयर की कीमत 80.40 रुपये है।

जीवीके पावर एंड इंफ्रा एक बेहतरीन कंपनी थी। इसके शएयर ने पिछले एक साल में एक लाख को 3.73 लाख रुपये बना दिया। अब 6 महीनों में इसमें करीब 35 फीसदी की गिरावट आ गई है। इसकी कीमत करीब 6 रुपये है। सोमवार को इसमें करीब दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

इसी तरह जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर ने पिछले साल एक लाख को 2.60 लाख रुपये बना दिया था। अब 6 महीने में इसका शेयर 60 पर्सेंट टूट गया है। इसकी कीमत अब 7.77 रुपये है। सोमवार को यह पांच पर्सेंट के अपर सर्किट में था।

वोडाफोन कंपनी के शेयर ने भी पिछले साल धूम मचा दी थी। इसने निवेशकों को 127 फीसदी का रिटर्न दिया था। लेकिन 6 महीनों में इसने 25 फीसदी का नुकसान दिया है। अभी इसके शेयर की कीमत 9.15 रुपये है। सोमवार को भी इसमें 7 फीसदी तक की गिरावट आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *