सरकारी राशन भी होगा महंगा, भारत आटा और दाल की बढ़ जाएंगी कीमतें
मुंबई- त्योहारी सीजन में अब आपकी रसोई का बजट भी बढ़ने वाला है क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से जो सस्ता आटा, चावल, दाल मिल रहे थे, उनके दाम बढ़ाने की तैयारी हो गई है। सरकार के मंत्रिस्तरीय पैनल ने उनके दाम बढ़ने के लिए चर्चा कर ली है और अब जब जल्द ही बढ़े हुए दाम पर इनकी बिक्री शुरू की जाएगी।
आम लोगों के लिए ये बुरी खबर हो सकती है कि इस बार भारत आटा, चावल, दालें इन सब की बिक्री बढ़े हुए दामों पर की जाएगी। एक हफ्ते में इनकी बिक्री शुरू की जाएगी. हालांकि इसके लिए लोगों को ज्यादा दाम चुकाने होंगे। 10 किलो आटे के दाम 275 रुपये से बढ़कर 300 रुपये होंगे जबकि 10 किलो चावल का दाम 320 रुपये होगा जो पहले 295 रुपये था। एक किलो चना की दाल अब 70 रुपये में मिलेगी जो पहले 60 रुपये में थी।
भारत दाल (मूंग) के लिए 107 रुपये प्रति किलो के रेट रखे जा सकते हैं और भारत दाल (मसूर) को इस बार सस्ते खाद्य उत्पादों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। इसके लिए 89 रुपये प्रति 10 ग्राम के लिए रेट तय किया जा सकता है। फरवरी में केंद्र सरकार ने 29 प्रति किलो के हिसाब से 5 किलो और 10 किलो पैक में चावल बेचने की शुरुआत की थी।