त्योहारी सीजन में बैंकों के ऑफर हो गए शुरू, देखिए किस पर कितना डिस्काउंट
मुंबई- साल भर का सबसे बड़ा त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। बैंकों ने तमाम तरह के ऑफर और डिस्काउंट शुरू कर दिए हैं। ऐसे में आपके लिए पैसा बचाने का एक अच्छा समय है।
त्योहारों के मौसम में सबसे पहले नवरात्रि शुरू हो गई है। दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और भाई दूज भी नजदीक हैं। हर साल की तरह प्रमुख बैंक जमा, होम लोन और अन्य वित्तीय उत्पादों पर विशेष डील पेश कर रहे हैं। जहां सरकारी बैंकों ने पहले से ही ऑफर की शुरुआत कर दी है, वहीं निजी बैंक भी कमर कस रहे हैं। इस समय बैंकों को कारोबार में बेहतर वृद्धि की उम्मीद रहती है। खासकर होम, कार और पर्सनल लोन में।
आईसीआईसीआई बैंक: इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, गहने, फर्नीचर, यात्रा और ई-कॉमर्स सहित अन्य पर ऑफर है। क्रेडिट,डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और कंज्यूमर फाइनेंस का उपयोग करके 40,000 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी उठा सकते हैं। 31 दिसंबर तक आईफोन16 की खरीदी पर 5,000 रुपये का कैशबैक है। एयरपॉड्स पर 1,500 और एपल घड़ी पर 2,500 रुपये की बचत है।
यूनियन बैंक सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन 8.35% पर दे रहा है। किसी और बैंक का लोन यूनियन बैंक में ट्रांसफर करने पर 10,000 रुपये तक के कानूनी और मूल्यांकन शुल्क की छूट। कोई पूर्वभुगतान जुर्माना नहीं है। प्रोसेसिंग शुल्क शून्य है।
एक्सिस बैंक ने आज दिल से ओपन सेलिब्रेशन शुरू किया है। बैंक के कार्ड का उपयोग करने पर ई-कॉमर्स, लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, यात्रा और किराने के सामान पर डिस्काउंट है। कुछ ब्रांड्स पर कैशबैक भी है। प्रमुख ब्रांडों पर 25% तक की छूट है।
एसबीआई का ऑफर 27 सितंबर से शुरू है और 9 अक्तूबर तक चलेगा। बैंक एपल के उत्पाद खरीदी पर 10,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। अन्य ब्रांडों में हायर, बॉश, एचपी, एलजी सहित अन्य पर भी छूट मिल रही है। केनरा बैंक होम, गोल्ड और वाहन लोन आकर्षक ब्याज पर दे रहा है। होम लोन 8.40% और वाहन एवं गोल्ड लोन 8.70 फीसदी पर मिल रहा है। प्रोसेसिंग शुल्क शून्य है।
बैंक ऑफ इंडिया फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दे रहा है। तीन करोड़ से कम के 400 दिनों के जमा पर 7.45 फीसदी ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 7.95 फीसदी और 80 साल से ऊपर वाले जमाकर्ताओं को 8.10 फीसदी ब्याज मिल रहा है। अभी तो त्योहार शुरू हो रहे हैं। आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। सस्ते में लोन के साथ बहुत ज्यादा ऑफर आगे भी आ सकते हैं। हालांकि, आपको कई सारे विकल्प तलाशना चाहिए।