टाटा के इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश अब बन गया है 7.5 करोड़ रुपये
मुंबई- टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) के शेयरों ने धूम मचा दी है। इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अभी इस कंपनी के शेयर की कीमत 7379 रुपये है। पिछले 5 साल में कंपनी की इनकम 5 गुना बढ़ गई है। यही कारण है कि इसके शेयरों ने भी पिछले कई साल से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस कंपनी ने निवेशकों के एक लाख रुपये को करीब 7.5 करोड़ रुपये में बदल दिया है।
इस कंपनी के शेयर ने इस साल जनवरी से लेकर अब तक करीब 146 फीसदी रिटर्न दिया है। एक जनवरी को इसके शेयर की कीमत करीब 3002 रुपये थी। अगर आपने एक जनवरी को इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज वह 2.46 लाख रुपये हो चुके होते। यानी 9 महीने में ही 1.46 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
इस शेयर ने 5 साल में निवेशकों के ऊपर पैसा की बारिश कर दी है। इन 5 साल में इसने 1400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर आपने 5 साल पहले ट्रेंट के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज इनकी वैल्यू 15 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी 5 साल में आपकी रकम 15 गुनी हो चुकी होती।
यह शेयर मार्केट में एक जनवरी 1999 को आया था। उस समय इसकी कीमत मात्र 9.87 रुपये थी। अब करीब 25 साल में इसकी कीमत बढ़कर 7379 रुपये हो गई है। ऐसे में इसने इन 25 वर्षों में 74662 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर आपने 25 साल पहले इस कंपनी में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज वह निवेश बढ़कर करीब 7.5 करोड़ रुपये हो चुका होता।
टाटा ग्रुप की यह कंपनी रिटेल कंपनी है। इसकी शुरुआत 1998 में मुंबई में हुई थी। इस कंपनी के कई फैशन ब्रांड हैं। इनमें Westside, Zudio, Utsa, Samoh, Misbu और Star Bazaar शामिल हैं। कंपनी के 890 से ज्यादा स्टोर हैं। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू करीब 4 हजार करोड़ रुपये का रहा है। कंपनी की आय 2024 में बढ़कर 12,664 करोड़ रुपये हो गई।