इस कंपनी का शेयर लगातार 11 दिन से अपर सर्किट, सात साल के टॉप पर

मुंबई- अनिल अंबानी की दो कंपनियां रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर मार्केट में तहलका मचा रही हैं। इनमें रिलायंस पावर सबसे आगे है। रिलांयस पावर ने गुरुवार को गिरते मार्केट में भी धमाल मचा दिया। इस कंपनी ने फिर से 5 फीसदी का अपर सर्किट मार दिया। यह लगातार 11वां दिन है जब रिलायंस पावर के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 7 साल में पहली रिलायंस पावर का शेयर अपने उच्चतम शिखर पर आया है।

रिलायंस पावर ने पिछले एक महीने में निवेशकों को 81 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। रिलायंस पावर के शेयरों में आई तेजी का सबसे बड़ा कारण है कंपनी का कर्ज मुक्त हो जाना। वहीं अनिल अंबानी ने भूटान में एक बड़ी डील साइन की है। इस डील के तहत उनकी कंपनी रिलायंस पावर भूटान में 1270 मेगावाट के सोलर एंड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स लगाएगा।

अनिल अंबानी की रिलायंस पावर अब लगातार ऊंचाई भर रही है। भूटान में पावर प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने भूटान सरकार की वाणिज्यिक एवं निवेश शाखा ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (DHI) के साथ साझेदारी की है। इसके लिए अनिल अंबानी ने एक नई कंपनी भी बनाई है। इसका नाम रिलायंस एंटरप्राइजेज है।

रिलायंस पावर का शेयर गुरुवार को 53.64 रुपये पर पहुंच गया। यह अपने 52 हफ्ते के उच्चतम शिखर पर है। यही नहीं, 7 साल बाद यानी जनवरी 2018 के बाद से भी यह इसका उच्चतम स्तर है। जनवरी 2018 में इसकी कीमत 58 रुपये पार हुई थी। कंपनी में यह उछाल इसके लगभग पूरी तरह कर्ज मुक्त होने और रिन्यूएबल एनर्जी में विस्तार के कारण आया है।

इस कंपनी के शेयर ने इस साल यानी इन 9 महीनों में करीब 124 फीसदी रिटर्न दिया है। एक जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर की कीमत 23.95 रुपये थी। अगर आपने एक जनवरी को इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 2.24 लाख रुपये होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *