देश का सबसे बड़ा आईपीओ आ सकता है 14 अक्तूबर को, ह्यूंडई की तैयारी

मुंबई- भारत के अबतक के सबसे बड़े IPO यानी LIC का भी रिकॉर्ड जल्द टूटने वाला है। ऑटो सेक्टर की कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का IPO 14 अक्टूबर को ओपन हो सकता है। 25,000 करोड़ रुपये के आईपीओ की आधिकारिक घोषणा जल्द ही कर सकती है।

बता दें कि Hyundai Motor India का भारत का सबसे बड़ा IPO होगा। अभी तक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नाम सबसे बड़े IPO का टैग है। LIC 21,000 करोड़ रुपये का इश्यू लाई थी। Hyundai Motor India IPO के लिए 14-16 अक्टूबर की टाइमलाइन पर विचार कर रही है। हालांकि, मध्य पूर्व में चल रही युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए तारीख में बदलाव भी हो सकता है।

जहां तक हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (Hyundai Motor India IPO Price Band) की बात है तो रिपोर्ट में बताया गया कि इसका भी ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है। अभी भारतीय बाजार समेत ग्लोबल मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। गिरावट की मुख्य वजह ईरान-इजराइल युद्ध (Iran-Israel War) माना जा रहा है।

एनालिस्ट्स का मानना है कि FPI जमकर शेयरों की बिकवाली कर रहे हैं और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से मार्केट सेंटिमेंट पर निगेटिव असर दिख रहा है। ऐसे में हुंडई प्राइमरी मार्केट में कब एंट्री करती है यानी कब IPO लॉन्च करती है तो इसके लिए ऑफिशियल ऐलान का इंतजार करना होगा।

IPO डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, यह इश्यू पूरी तरह से प्रमोटर Hyundai Motor कंपनी की तरफ से 14,21,94,700 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। इसमें कोई नए शेयर यानी फ्रेश इश्यू नहीं जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई मोटर इंडिया अपनी भारतीय सब्सिडियरी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया को पब्लिक करना चाहती है, इसके लिए उसने 15 जून को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्रॉफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था। 25 सितंबर 2024 को सेबी ने Hyundai Motor India को IPO लाने के लिए मंजूरी दे दी थी।

हाल ही में ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि IPO लाने जा रही हुंडई मोटर इंडिया (HMI) की वैल्यूएशन मल्टीपल मार्केट दिग्गज मारुति सुजूकी इंडिया (MSIL) से ज्यादा हो सकती है। मारुति सुजूकी इंडिया का बाजार पूंजीकरण (Maruti Suzuki mcap) 4.13 लाख करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 2025 के लिए उसकी अनुमानित आय का 22.6 गुना है।

अपने DRHP में Hyundai India ने 1.5 लाख करोड़ रुपये और 1.7 लाख करोड़ रुपये के बीच अपनी वैल्यूएशन तय की है। नोमुरा ने कहा था कि भविष्य में Hyundai की बिक्री को क्रेटा ईवी (Creta EV) और पेट्रोल-हाइब्रिड EV और SUV जैसे नए मॉडलों की पेशकश से मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *