केआरएन हीट के शेयर का धमाल, महज सात दिन में एक लाख बना 2.12 लाख

मुंबई- केआरएन हीट एक्सचेंजर के आईपीओ को पिछले सप्ताह 214 गुना से भी ज्यादा रिस्पांस मिला था। यह बीएसई और एनएसई में डबल से भी ज्यादा पर लिस्ट हुआ।

केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये तय किया गया था। यह शेयर निवेशकों को 220 रुपये में मिला। बीएसई में यह 470 रुपये पर लिस्ट हुआ। मतलब कि इश्यू प्राइस से 113.64% बढ़ कर लिस्टिंग हुई। केआरएन हीट एक्सचेंजर के इस आईपीओ को 214.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें विदेशी संस्थागत निवेशकों की श्रेणी (FII) 253.04 गुना अभिदान मिला था। रिटेल इनवेस्टर्स वाली श्रेणी में 98.29 गुना ज्यादा अभिदान मिला था।

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन (एचवीएसी एंड आर) उद्योग के लिए फिन और ट्यूब प्रकार के हीट एक्सचेंजर्स बनाती है। इस काम में उसे करीब दो दशक का अनुभव है। उनके प्रोडक्ट मुख्य रूप से तांबे और एल्यूमीनियम जैसी अलौह धातुओं से बने होते हैं। यह दुनिया के कई देशों में अपने प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट भी करती है। इसके प्रोमोटर संतोष कुमार यादव और उनकी पत्नी अंजू देवी हैं।

उधर, गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 8 अक्टूबर को खुलेगा और 10 अक्तूबर को बंद होगा। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹264.10 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹173.85 करोड़ के 18,300,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹90.25 करोड़ के 9,500,000 शेयर बेच रहे हैं।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹92-₹95 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 157 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹95 के हिसाब से 1 लॉट के लिए पैसा लगाते हैं तो ₹14,915 इन्वेस्ट करने होंगे। अधिकतम13 लॉट यानी 2041 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक को 193,895 रुपये लगाना होगा।

कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा करीब 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *