भारी बारिश से खपत में गिरावट, एफएमसीजी कंपनियों का घट सकता है राजस्व
मुंबई- देशभर में हालिया भारी बारिश और कई हिस्सों में बाढ़ की वजह से घरेलू खपत में भारी गिरावट आई है। इससे जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स यानी एफएमसीजी कंपनियों के राजस्व में कमी आ सकती है। इसका सीधा असर बृहस्पतिवार को इन कंपनियों के शेयरों पर भी पड़ा, जहां छह फीसदी तक गिरावट देखी गई।
एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डाबर ने शेयर बाजारों को बताया, भारी बारिश व बाढ़ के कारण दूसरी तिमाही में घर से बाहर की खपत और उपभोक्ता मांग प्रभावित हुई है। इससे लाभप्रदता प्रभावित होगी। हालांकि, अब मांग में सुधार दिखने लगा है। पर इसका असर चालू तिमाही में दिखेगा। कंपनी ने कहा, खासकर पेय पदार्थ वाली कैटेगरी की बिक्री पर ज्यादा असर हो सकता है।
कंपनी के मुताबिक, उसके राजस्व में 5-6 फीसदी तक की कमी आ सकती है। विश्लेषकों का मानना है कि सभी एफएमसीजी कंपनियों पर भारी बारिश और बाढ़ का असर दिख सकता है। कुछ हिस्से तो ऐसे रहे, जहां बारिश की वजह से लोग लंबे समय तक घर से बाहर नहीं निकल पाए। खासकर गांवों और छोटे शहरों में खपत पर भारी असर दिखा है।
राजस्व और लाभ में गिरावट की आशंका के बीच बृहस्पतिवार को एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में अच्छी गिरावट दिखी। डाबर इंडिया का शेयर करीब छह फीसदी टूट गया। टाटा कंज्यूमर का शेयर 3.43 फीसदी टूटा जबकि वरुण बेवरेजेज के शेयर में 3.63 फीसदी की गिरावट देखी गई। ब्रिटानिया का शेयर 2.12 फीसदी और गोदरेज कंज्यूमर का शेयर 2.83 फीसदी तक टूट गया। इसके अलावा आईटीसी, नेस्ले और एचयूएल के भी शेयरों में गिरावट देखी गई।