इस शेयर ने एक महीने में एक लाख रुपये को बना दिया दो लाख रुपये से ज्यादा
मुंबई- निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहे पेनी स्टॉक में JMG Corporation Ltd का शेयर भी शामिल है। 6 रुपये से कम कीमत के इस शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। अभी इसके शेयर की कीमत 5.80 रुपये है। एक महीने में इसने निवेशकों को दोगुना से ज्यादा रिटर्न दिया है। एक महीने में इसका रिटर्न करीब 108 फीसदी रहा है। पिछले कई दिनों से इसमें 2 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है।
अगर आपने इस कंपनी ने एक महीने पहले एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज 2.08 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको एक महीने में ही एक लाख के निवेश पर एक लाख रुपये से ज्यादा का फायदा हो चुका होता।
इस शेयर ने एक साल में भी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। एक साल में इसका रिटर्न 200 फीसदी से कुछ ज्यादा रहा है। यानी एक साल में निवेश की गई रकम को तीन गुना कर दिया है। एक साल पहले इसके शेयर की कीमत 1.92 रुपये थी। एक आपने एक साल पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदकर निवेश किया होता तो आज उस एक लाख की वैल्यू तीन लाख रुपये हो चुकी होती। यानी एक साल में एक लाख रुपये के निवेश पर दो लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
यह कंपनी लोगों को बिजनस से जुड़ी सेवाएं देती है। यह एक कंसल्टिंग फर्म है। इस कंपनी की स्थापना 1989 में हुई थी। बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक अभी इस कंपनी का मार्केट कैप 13.43 करोड़ रुपये है। मार्च 2024 में खत्म तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 23 लाख रुपये था। यह पिछली तिमाही के मुताबिक 3 लाख रुपये कम रहा।