जीएसटी संग्रह की वृद्धि 40 माह के निचले स्तर पर पहुंची, 6.5 फीसदी की तेजी
मुंबई- वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी संग्रह की वृद्धि दर सितंबर में 40 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। यह सालाना आधार पर 6.5 फीसदी बढ़कर 1,73,240 करोड़ रुपये रहा है। सितंबर, 2023 में 1.63 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस साल अगस्त में 1.75 लाख करोड़ रुपये मिला था।
करदाताओं को रिफंड के बाद सितंबर में शुद्ध संग्रह 1.5 फीसदी बढ़कर 1,52,782 करोड़ रुपये रहा है। सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, शुद्ध कर संग्रह की वृद्धि इस वित्त वर्ष में सबसे कम रही है।
चालू वित्त वर्ष में सितंबर तक जीएसटी से सरकार को 10.90 लाख करोड़ रुपये मिले हैं। एक साल पहले की समान अवधि के 9.9 लाख करोड़ की तुलना में यह 9.5 फीसदी अधिक है। इस साल अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड संग्रह हुआ था। 2023-24 में कुल रिकॉर्ड 20.18 लाख करोड़ रुपये मिले थे। यह 2022-23 की तुलना में 11.7 फीसदी अधिक था।