जोमैटो की सह संस्थापक आकृति चोपड़ा ने दिया इस्तीफा, 13 साल से जुड़ीं थीं

मुंबई- ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की को-फाउंडर और चीफ पीपल ऑफिसर (CPO) आकृति चोपड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने शुक्रवार को उनके इस्तीफे की घोषणा की। आकृति जोमैटो के साथ पिछले 13 साल से जुड़ी थीं। इससे पहले वह CFO के रूप में कंपनी से जुड़ी थीं। जोमैटो में रहते हुए आकृति चोपड़ा ने लीगल, गवर्नेंस, रिस्‍क और कम्‍प्‍लायंस सहित अलग-अलग टीमों को हैंडल किया।

कंपनी की वेबसाइट पर आकृति के लिए एक विदाई नोट लिखा है। इसमें कंपनी के CEO दीपिंदर ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा, ‘आकृति में हमेशा अव्यवस्था को व्यवस्था में बदलने की क्षमता रही है। उन्होंने हमेशा असंभव को सहज बना दिया है। वह एक लीडर या सहकर्मी से कहीं बढ़कर हैं।’

आकृति साल 2011 में सीनियर मैनेजर (फाइनेंस एंड ऑपरेशंस) के तौर पर कंपनी में शामिल हुई थीं। फिर वह कंपनी के भीतर ही तेजी से एक-एक पायदान बढ़ती गईं। 2012 में वह वीपी (फाइनेंस एंड ऑपरेशंस) बन गईं। 2020 में आकृति सीएफओ की भूमिका में आ गईं। 2021 में उन्हें को-फाउंडर और सीपीओ के रूप में नियुक्त किया गया था। आकृति चोपड़ा ने ब्लिंकिट के फाउंडर अलबिंदर ढींडसा से शादी की है। ब्‍ल‍िंक‍िट का बाद में जोमैटो ने अधिग्रहण कर लिया था।

जोमैटो में शामिल होने से पहले आकृति पीडब्‍ल्‍यूसी (PWC) में टैक्स और रेगुलेटरी प्रैक्टिस के तौर पर काम कर चुकी हैं। आकृति को जोमैटो में मोटा पैकेज मिलता था। साल 2021 में उनकी सैलरी 1.63 करोड़ रुपये सालाना थी। साल 2021 में जब जोमैटो का आईपीओ आया था, तब आकृति को मिले ESOP (Employee Stock Ownership Plan) शेयरों का मूल्य करीब 149 करोड़ रुपये था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *