सितंबर तिमाही में मकानों की कीमतें 23 फीसदी बढ़ीं, बिक्री 11 फीसदी घटी

मुंबई- शीर्ष सात शहरों में कीमतों में 23 फीसदी की तेजी से जुलाई-सितंबर में मकानों की बिक्री 11 फीसदी घट गई है। साथ ही, नए लॉन्च भी कम हो गए हैं। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के मुताबिक, इस दौरान कुल 1.07 लाख घर बिके हैं। एक साल पहले समान तिमाही में 1.20 लाख घर बिके थे।

एनारॉक की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी सात शहरों में बिक्री में गिरावट आई है। इस साल जुलाई-सितंबर में 93,750 नए मकान बने हैं जो एक साल पहले समान तिमाही में 1.16 लाख था। त्योहारी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) के दौरान डेवलपर्स के पास कई परियोजनाएं हैं। इससे इस दौरान बाजार में तेज मांग हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में जुलाई-सितंबर में बिक्री दो फीसदी गिरकर 15,570 इकाई रह गई है। बंगलूरू में 8 फीसदी घटकर 15,025 यूनिट रह गई है। हैदराबाद में 22 फीसदी, कोलकाता में 25 फीसदी, चेन्नई में 9 फीसदी की कमी आई है। हैदराबाद में सबसे अधिक औसत 32 फीसदी दाम बढ़े हैं। मुंबई महानगर में बिक्री छह फीसदी घटी है जबकि पुणे में 17 फीसदी की कमी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *