यह आदमी कबाड़ बीनता है, रोज कमाता है 5,000, जानिए कैसे होती है कमाइ
मुंबई- नोएडा में कबाड़ बटोरने वाला एक शख्स IT प्रोफेशनल्स से भी ज्यादा कमाता है। इस खबर ने भारत में असमानता को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। वीडियो में एक युवक कबाड़ बटोरने वाले से बात करता है। वह शख्स बताता है कि वह हर दिन 5,000 रुपये कमाता है, जो महीने के हिसाब से लगभग 1.5 लाख रुपये होता है।
एक युवक ने कबाड़ बटोरने वाले को एक महंगा ई-सिगरेट पीते हुए देखा। पहले तो उसे लगा कि कबाड़ बटोरने वाला अपनी मासिक कमाई के बारे में बात कर रहा है, लेकिन जब उसे पता चला कि वह रोज इतना कमाता है तो वह हैरान रह गया। वीडियो देखने के बाद बहुत से लोग अपनी सैलरी के बारे में सोच रहे हैं। यह मामला भारत में रोजगार को लेकर लोगों की सोच में आ रहे बदलाव को दर्शाता है। इससे पता चलता है कि देश में कबाड़ बटोरने जैसा काम करने वाले लोग भी अच्छी कमाई कर रहे हैं।
यह इस बात का संकेत है कि समाज में काम और वेतन को लेकर लोगों की सोच को बदलने की जरूरत है। खासकर ऐसे देश में जहां शिक्षा का स्तर बेहतर तनख्वाह की गारंटी नहीं देता है। ऑनलाइन चर्चा अभी भी जारी है, लेकिन यह साफ है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की कहानी नहीं है।