दिल्ली से मुंबई तक, आईफोन 16 के लिए रात भर एपल स्टोर के बाहर सोते रहे लोग

मुंबई- भारत में सबसे पहले नए आईफोन पाने का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है। एपल के आईफोन 16 को सबसे पहले पाने के लिए दिल्ली से मुंबई तक लोग रात-रात भर कंपनी के स्टोर के बाहर सोते नजर आए। दोनों शहरों में भारी भीड़ देखते हुए कंपनी ने स्टोर को एक घंटे पहले खोल दिया। इसके बाद लोग अपने पसंदीदा फोन को पाने के लिए टूट पड़े। यह ठीक उसी तरह की दीवानगी देखने को मिली, जो एक साल पहले 12 सितंबर, 2023 को आईफोन 15 के मॉडल के समय देखने को मिली थी।

कतार में लगे ये लोग किसी छोटे शहर के रेलवे स्टेशन की याद दिला सकते हैं, जहां लोग रिजर्वेशन काउंटर के खुलने का इंतजार रात भर स्टेशन पर सोकर करते थे। मुंबई के बीकेसी में कंपनी के स्टोर के बाहर 21 घंटे से लाइन में लगे उज्जवल शाह ने कहा, मैं अहमदाबाद से आया हूं। 19 सितंबर से सुबह 11 बजे से यहां हूं। आज सुबह (20 सितंबर) 8 बजे स्टोर में प्रवेश करने वाला हूं। मैं सबसे पहला व्यक्ति हूं जो स्टोर में पहुंचूंगा। मैं, आज बहुत उत्साहित हूं। पिछले साल मैं 17 घंटे तक इसी स्टोर के बाहर खड़ा था।

दिल्ली स्टोर पर यूपी के सहारनपुर से आए शाकिर ने कहा, वह पहले फोन लेने के लिए मुंबई जाने वाले थे, लेकिन उन्हें ये फोन दिल्ली में मिल गया तो उन्होंने यहीं से खरीद लिया। शाकिर बताते हैं कि वह नए आईफोन को जरूर खरीदते हैं।

मुंबई के स्टोर पर सूरत से आए एक व्यक्ति ने बताया, उसने एक, दो नहीं बल्कि पांच आईफोन खरीदा है। ये पांचों आईफोन अपने परिवार यानी पत्नी और बच्चों के लिए खरीदे हैं। अहमदाबाद के अलावा लोग सूरत, मध्य प्रदेश, नागपुर, इंदौर, बंगलूरू, गोवा, नासिक और नांदेड़ से भी रात भर लाइन में खड़े रहे।

सूरत से आए मुख्तार ने बताया कि हम स्पेशल आईफोन 16 प्रो खरीदने आए हैं। हर साल इसे पहले दिन पूरे परिवार के लिए आईफोन खरीदते हैं। पहले हम दुबई जाकर खरीदते थे। अब मुंबई से खरीदते हैं। अगर कोई हमें 10 लाख का मोबाइल भी दे तो हम नहीं लेंगे। हम एपल ही खरीदेंगे चाहे 10 लाख का हो या 2 लाख का। सूरत से आए आदिल ने बताया, आईफोन 16 का जो डेजर्ट कलर है उसी के लिए आए हैं। सुबह 6 बजे से ही लाइन में खड़े हैं। मुझे तो मेरा पसंदीदा कलर का फोन मिल गया है, बाद में आने वालों को नहीं मिल रहा है।

आर्यन उपाध्याय गाजियाबाद से पहुंचे थे। वे सुबह 4 बजे से कतार में खड़े थे। उन्होंने कहा, खड़े-खड़े पैरों में दर्द होने लगा है। इस बार आईफोन 16 गोल्ड कलर में आया है। मुझे गोल्ड कलर बहुत पसंद है। इसलिए मैं स्विच करने की सोच रहा हूं। एक अन्य ग्राहक गबन अरोड़ा ने कहा, मैं सुबह 5 बजे से लाइन में लगा हूं।

एपल ने आईफोन 16 को 9 सितंबर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। इस सीरीज में चार नए फोन लॉन्च हुए हैं। इसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के मामले में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने पूरे इतिहास में पहली बार जो किया है, वह यह कि इस बार पुराने से कम कीमत पर नए फोन को लॉन्च किया है। खासकर भारत में ये हुआ है। आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये से लेकर 1,84,900 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *