इस साल आईपीओ से निवेशकों ने एक लाख रुपये को बनाया चार लाख रुपये से ज्यादा
मुंबई- बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO के लिए 3.24 लाख करोड़ रुपए की ऐतिहासिक बोली बेवजह नहीं है। इस साल अब तक आए बड़ी कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ने सेंसेक्स के मुकाबले 10 गुना और SMEs IPO ने 29 गुना तक रिटर्न दिया है।
2024 में अब तक बड़ी कंपनियों (मेनबोर्ड) के 59 IPO आए हैं। सब्सक्रिप्शन के हिसाब से इनमें से टॉप-10 ने 147% तक रिटर्न दिया। न्यूनतम रिटर्न भी 26% रहा। SMEs (छोटी-मझोली कंपनियां) सेगमेंट में 184 IPO आ चुके हैं। इनमें से टॉप-10 का रिटर्न 442% तक रहा, जबकि सेंसेक्स का 15% से कम।
इस साल 95% से ज्यादा कंपनियां लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को रिटर्न देने में कामयाब रहीं। सिर्फ 4.5% कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के दिन गिरावट पर बंद हुए। मेनबोर्ड के IPO में इस साल अब तक एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का रिटर्न सबसे ज्यादा 147% रहा है। हालांकि, यह सब्सक्रिप्शन (133 गुना) के मामले में 7वें स्थान पर रहा। सबसे ज्यादा 320 गुना भरने वाले विभोर स्टील ट्यूब के IPO में जिन निवेशकों को शेयर मिले, उन्हें 71.5% रिटर्न मिला। टॉप-10 में सबसे कम 26% रिटर्न व्रज आयरन एंड स्टील ने दिया, जिसका IPO 126 गुना भरा था।
IPO भरा अब तक रिटर्न
विभोर स्टील ट्यूब्स 320 गुना 71%
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग 201 गुना 36%
यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस 168 गुना 110%
बीएलएस ई-सर्विसेज 162 गुना 72%
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज 155 गुना 50%
इस साल अब तक के SMEs IPO में के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का रिटर्न सबसे ज्यादा 442% रहा। यह सब्सक्रिप्शन (1,052 गुना) के मामले में भी दूसरे स्थान पर रहा। सबसे ज्यादा 2,013 गुना भरे HOAC फूड्स इंडिया के IPO में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए, उन्हें भी 200% रिटर्न मिला है। टॉप-10 में सबसे ज्यादा 17% नुकसान कॉरा फाइन डायमंड ज्वेलरी के निवेशकों को हुआ।