टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें अब तीन लाख रुपये तक कम की

मुंबई- टाटा मोटर्स के बाद उसकी सहयोगी कंपनी TATA.ev ने भी ग्राहकों को दिवाली गिफ्ट दिया है। कंपनी ने Festival of Cars कैंपेन के तहत अपनी गाड़ियों की कीमत में तीन लाख रुपये तक की कटौती की है। नेक्सन.ईवी की कीमत में सबसे ज्यादा तीन लाख रुपये की कटौती की गई है।

इसी तरह देश की बेस्ट सेलर गाड़ी पंच.ईवी की कीमत में 1.20 लाख रुपये की कमी की गई है। इस स्पेशल ऑफर के साथ नेक्सन.ईवी की कीमत आईसीई मॉडल के बराबर हो गई है जबकि टियागो.ईवी और पंच-ईवी की कीमत भी पेट्रोल-डीजल वर्जन के करीब पहुंच गई है।

टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी पंच देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। उसने मारुति सुजुकी की वैगनआर को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। जनवरी से जुलाई 2024 के बीच टाटा पंच की बिक्री 1,26,000 यूनिट रही जबकि इस वैगनआर की सेल 1.16 लाख यूनिट रही।

इस कटौती के बाद पंच.ईवी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये रह गई है जबकि नेक्सन.ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है। टियागो.ईवी की शुरुआती कीमत अब 7.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है। टाटा.ईवी ने अपने ग्राहकों को एक और तोहफा दिया है। छह महीने तक वे टाटा पावर के किसी भी चार्जिंग पॉइंट पर मुफ्त चार्जिंग कर सकते हैं। टाटा पावर के देशभर में 5,500 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट हैं।

टाटा मोटर्स भी अपनी गाड़ियों पर दो लाख रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी ने इसके लिए फेस्टिवल ऑफ कार्स नाम से एक अभियान शुरू किया है। कंपनी अपने ICE मॉडल पर 2.05 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। ये छूट 31 अक्टूबर, 2024 यानी दिवाली तक उपलब्ध रहेगी। कंपनी ने अपनी कई लोकप्रिय गाड़ियों को इस अभियान में शामिल किया है। टाटा सफारी पर सबसे ज्यादा 1.8 लाख रुपये की छूट मिल रही है। कंपनी साथ ही 45,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *