म्यूचुअल फंड में लगातार 42वें महीने आया निवेश, एसआईपी का नया रिकॉर्ड

मुंबई- इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए आकर्षक बने हुए हैं। अगस्त में लगातार 42वें महीने इसमें निवेश आया है। इसी के साथ सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) निवेश भी अगस्त में बढ़कर 23,332 करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। साथ ही, कुल फोलियो की संख्या पहली बार 20 करोड़ के पार पहुंच गई है। इसमें 14.3 करोड़ फोलियों इक्विटी के हैं।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में इक्विटी फंड में कुल 38,239 करोड़ रुपये का निवेश आया है। जुलाई के 37,113 करोड़ की तुलना में यह 3.3 फीसदी अधिक है। अगस्त का निवेश किसी भी महीने के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा है। जून में 40,608 करोड़ रुपये का निवेश आया था।

म्यूचुअल फंड उद्योग का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी निवेशकों के निवेश का मूल्य 1.08 लाख करोड़ बढ़कर अब तक के सार्वकालिक उच्च स्तर 66.7 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जुलाई में यह 65 लाख करोड़ रुपये था।

आंकड़ों के मुताबिक, लगातार चौथे महीने इक्विटी में 34,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आया है। फोकस्ड एवं इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम को छोड़कर सभी स्कीम में निवेश आया है। इक्विटी स्कीम के तहत सेक्टर या थीमेटिक फंड में सबसे ज्यादा 18,117 करोड़ रुपये का निवेश आया है। थीमेटिक फंड के अलावा लार्ज कैप में 2,637 करोड़ आए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप में 3,055 करोड़ आए हैं।

अगस्त में कुछ छह न्यू फंड ऑफर लॉन्च किए गए। इसमें से पांच सेक्टर या थीमेटिक फंड थे। इन पांचों ने 10,202 करोड़ रुपये जुटाए। डेट स्कीमों में 45,169 करोड़ रुपये का निवेश आया है। यह जुलाई की तुलना में 62 फीसदी कम है। सबसे ज्यादा 15,106 करोड़ ओवरनाइट फंड में निवेश आया है। गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में कुल 1,611 करोड़ रुपये आए हैं। जुलाई में यह 1,337 करोड़ रुपये था।

इसी तरह कुल एसआईपी की फोलियो संख्या अब 9.61 करोड़ हो गई है। जबकि इसका एयूएम 13.39 लाख करोड़ रुपये हो गया है। अगस्त में कुल 63.93 लाख एसआईपी खाते खोले गए हैं। खुदरा निवेशकों के फोलियो की संख्या भी अब 16.35 करोड़ के पार चली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *