एफडी में 9.1 पर्सेंट का ब्याज कमाने का आया मौका, यह कंपनी दे रही अवसर
मुंबई- भारती एयरटेल अब अपनी डिजिटल यूनिट एयरटेल फाइनेंस के जरिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की सुविधा देगी। कंपनी ने इसके लिए बड़े NBFC और स्मॉल फाइनेंस बैंकों से हाथ मिलाया है। एयरटेल यूजर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप पर ही एफडी की सुविधा मिलेगी।
सोमवार को कंपनी ने बताया कि यूजर्स को 9.1% तक का ब्याज मिलेगा। एयरटेल फाइनेंस के जरिए यूजर्स आसानी से एफडी कर सकेंगे और मैच्योरिटी पर पैसे भी निकाल सकेंगे। एयरटेल थैंक्स ऐप पर यूजर्स को एफडी के अलग-अलग विकल्प और निश्चित रिटर्न मिलेगा।
भारती एयरटेल ने सोमवार को एयरटेल फाइनेंस के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट प्लेटफॉर्म शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने इसके लिए प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और लघु वित्त बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है। भारती एयरटेल ने बताया कि यह फिक्स्ड डिपॉजिट ‘मार्केटप्लेस’ है, जहां मियादी जमा ली जा सकेगी और उसे भुनाया जा सकेगा। एयरटेल फाइनेंस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुनिश्चित रिटर्न और निश्चित आय निवेश विकल्प उपलब्ध होगा। इसे एयरटेल के ‘थैंक्स’ ऐप के तहत लाया गया है।
एयरटेल फाइनेंस ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, शिवालिक बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और श्रीराम फाइनेंस सहित कई लघु वित्त बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी के जरिये सावधि जमा सेवा की पेशकश की है। इससे ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर पर निश्चित रिटर्न प्राप्त करने में मदद मिलेगी।