स्पाइसजेट प्रमोटर फंड जुटाने को कंपनी में 15 फीसदी तक बेच सकते हैं हिस्सा

मुंबई- स्पाइसजेट के प्रमोटर और चेयरमैन अजय सिंह फंड जुटाने के लिए एयरलाइन में 10% से 15% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। यह फंडिंग राउंड सितंबर के आखिरी तक पूरा होने की उम्मीद है।

वर्तमान में वित्तीय दिक्कतों, कानूनी चुनौतियों और कम फ्लीट का सामना कर रही एयरलाइन कई दायित्वों को पूरा करने के लिए फंड जुटाने की कोशिश कर रही है। अजय सिंह कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दोनों हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय सिंह फेवरेबल कंडीशन के आधार पर एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी का 15% तक बेच सकते हैं। यह कदम एयरलाइन के प्रस्तावित क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) का हिस्सा है, जिसका मकसद 2000 करोड़ रुपए तक जुटाना है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संभावित निवेशकों के साथ चर्चा पहले ही हो चुकी है। सितंबर के आखिरी तक फंडिंग राउंड पूरा होने की उम्मीद है। फंड का इस्तेमाल ग्राउंडेड विमानों को वापस लाने, देनदारियों का निपटान करने और नए फ्लीट को शामिल करने के अलावा अन्य सामान्य कामकाज के लिए किया जाएगा। स्पाइसजेट ने हाल ही में डेट और इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स के साथ-साथ प्रमोटर्स की ओर से कैपिटल इनफ्यूजन के जरिए 3,200 करोड़ रुपए से ज्यादा फंड जुटाने का प्लान बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *