नमकीन और कैंसर की दवाएं होंगी सस्ती, दोनों पर जीएसटी की दरें घटाई गईं
मुंबई- आने वाले समय में अब नमकीन और कैंसर की दवाएं सस्ती हो जाएंगी। सोमवार को जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक में दोनों वस्तुओं पर जीएसटी की दरों को घटाने का फैसला किया गया है। इससे लोगों को अच्छी खासी राहत मिलेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बैठक की अध्यक्षता की। हालांकि लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी में कमी पर विचार करने के लिए समिति का गठन शामिल है। इस समिति को अपनी रिपोर्ट अक्टूबर के अंत तक सौंपनी है। कैंसर की दवाओं पर जीएसटी को 12% से घटाकर 5% करने के फैसले का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य कैंसर के इलाज को और अधिक किफायती बनाना है।
जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘कैंसर की दवाओं पर जीएसटी दरें कम की जा रही हैं। कैंसर के इलाज की लागत को और कम करने के लिए इसे 12% से घटाकर 5% किया जा रहा है।
बैठक में कुछ खास तरह के नमकीन पर जीएसटी को 18% से घटाकर 12% करने का फैसला लिया गया है। इससे इन नमकीन की कीमतें कम होने की उम्मीद है। जीएसटी काउंसिल ने विदेशी एयरलाइंस कंपनियों की ओर से सेवाओं के आयात को GST से मुक्त रखने का फैसला लिया है।
जीएसटी परिषद ने धार्मिक यात्राओं के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं के परिचालन पर टैक्स को घटाकर पांच फीसदी करने का फैसला किया है। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के मुताबिक, केदारनाथ, बद्रीनाथ जैसी धार्मिक यात्राओं पर श्रद्धालुओं को ले जाने वाली हेलिकॉप्टर सेवाओं पर टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है।