दिल्ली एनसीआर में आइकिया का 5,500 करोड़ होगा निवेश, केयरफोर फिर भारत में आएगी
मुंबई- दुनिया की दो दिग्गज रिटेलर कंपनियां आइकिया और केयरफोर दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बड़ा दांव खेलने वाली है। आइकिया ब्रांड की मूल कंपनी इंग्का समूह की इंग्का सेंटर नोएडा में लिक्ली ब्रांड के तहत 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वह यहां पर 267 रूम वाला होटल, रिटेल, को-वर्किंग, हॉस्पिटालिटी और शॉपिंग सेंटर की 2028 तक शुरुआत कर देगी। इससे 9,000 से ज्यादा को रोजगार मिलेगा। इसी के साथ कंपनी गुरुग्राम में भी 2026 तक 3,500 करोड़ का निवेश करेगी।
उधर, फ्रांस की केयरफोर दुबई की अपैरल समूह के साथ संयुक्त उपक्रम में भारत में फिर से आ रही है। कंपनी एनसीआर में 2025 तक पहला स्टोर खोलेगी। कंपनी 2010 में भारत में आई थी और 2014 में अपने पांच रिटेल आउटलेट बंद कर भारत से चली गई थी। कंपनी ने दुनिया भर में तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं।