महंगी होंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां, ईवी निर्माताओं को बंद होगी सब्सिडी की रकम

मुंबई- आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहन महंगे हो सकते हैं। कंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माताओं को सब्सिडी देने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ग्राहक अब खुद ही ईवी या सीएनजी वाहन चुन रहे हैं।

गडकरी ने बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में कहा, शुरुआत में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की लागत अधिक थी। जैसे-जैसे मांग बढ़ी है, उत्पादन लागत कम हो गई है। इससे आगे सब्सिडी की जरूरत नहीं है। मुझे नहीं लगता कि हमें ईवी के लिए ज्यादा सब्सिडी देने की जरूरत है। इलेक्ट्रिक वाहन पर जीएसटी पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में कम है। लिथियम-आयन बैटरी की लागत में और कमी से ईवी की लागत में कमी आएगी।

गडकरी ने कहा, भारत की अर्थव्यवस्था के आकार और ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए जीवाश्म ईंधन से वैकल्पिक ईंधन की ओर बदलाव एक क्रमिक प्रक्रिया होगी। गडकरी ने कहा, दो साल के भीतर, डीजल, पेट्रोल और ईवी की लागत समान होगी। अभी इनकी कीमतों में काफी अंतर है, पर आगे चलकर सबकी कीमतें समान हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *