तिरुपति बालाजी एग्रो का आईपीओ आज से, 78 से 83 रुपये तय किया है भाव

मुंबई- श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO 5 सितंबर को ओपन होगा। निवेशक 9 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे।

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी इस इश्यू के जरिए टोटल ₹169.65 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹122.43 करोड़ के 14,750,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹47.23 करोड़ के 5,690,000 शेयर बेच रहे हैं।

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹78 से ₹83 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 180 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹83 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,940 इन्वेस्ट करने होंगे।

अधिकतम 13 लॉट यानी 2340 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹194,220 इन्वेस्ट करने होंगे। कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *