अमिताभ बच्चन ने तय कर दी अपनी प्रापर्टी, किसे क्या मिलेगा, यह है फैसला
मुंबई- अमिताभ बच्चन की 81 साल का होने के बावजूद चुस्ती-फुर्ती बरकरार है। इस बीच वो पारिवारिक रिश्तों के कारण चर्चा में हैं। उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें ये बता रहे हैं कि उनकी मौत के बाद उनकी संपत्ति को कैसे बांटा जाएगा। वो अपनी वसीयत का जिक्र करते हुए कहते हैं कि इसे बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक के बीच बराबर-बराबर बांटा जाएगा।
Amitabh Bachchan ने 2011 में रेडिफ को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने एक बात तय कर ली थी कि मैं उनके बीच कोई भेदभाव नहीं करूंगा। जब मैं मर जाऊंगा, तो मेरे पास जो कुछ भी होगा, वह मेरी बेटी और मेरे बेटे के बीच बराबर-बराबर बंट जाएगा, कोई भेदभाव नहीं है।’
अमिताभ ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी बीवी Jaya Bachchan के साथ मिलकर ये सब तय किया है। वो कहते हैं, ‘जया और मैंने बहुत पहले ही यह तय कर लिया था। हर कोई कहता है कि लड़की पराया धन है, वह अपने पति के घर जाती है, लेकिन मेरी नजर में वह हमारी बेटी है, उसके पास वही अधिकार हैं, जो अभिषेक के पास हैं।’
बता दें कि अमिताभ ने पिछले ही साल अपना बंगला ‘जलसा’ श्वेता बच्चन नंदा को उपहार में दिया है। उस समय इसकी कीमत 50 करोड़ रुपये थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड सुपरस्टार के परिवार की कुल संपत्ति 1600 करोड़ रुपये बताई गई थी।
इसी बातचीत में अमिताभ ने अपने बेटे Abhishek Bachchan के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि वह अभिषेक को एक दोस्त की तरह मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभिषेक के जन्म से बहुत पहले ही तय कर लिया था कि अगर मेरा बेटा होगा तो वह मेरा बेटा नहीं बल्कि दोस्त होगा। जिस दिन उसने मेरे जूते पहनने शुरू किए, वह मेरा दोस्त बन गया। इसलिए अब मैं उसे एक दोस्त की तरह मानता हूं। मैं उसे बहुत कम ही बेटे की तरह देखता हूं।