बजाज समूह की तीसरी कंपनी होगी लिस्ट, बजाज फाइनेंस का भाव 66-70 रुपये

मुंबई- बाजार में जल्दी ही बजाज समूह का तीसरा शेयर दस्तक देने वाला है. अगले सप्ताह खुलने जा रहे बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के लिए कंपनी ने 66 से 70 रुपये भाव तय किया है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस से पहले शेयर बाजार में बजाज समूह के 2 शेयर पहले से मौजूद हैं। वे दोनों शेयर बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के हैं। बजाज के दोनों शेयरों की गिनती देश के सबसे बड़े शेयरों में होती है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ के एक लॉट में 214 शेयर रहने वाले हैं। इसका मतलब हुआ कि बजाज के इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,980 रुपये की जरूरत पड़ने वाली है।

खुदरा निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट या 1 लाख 94 हजार 740 रुपये का निवेश कर पाएंगे। इस आईपीओ का टोटल साइज 6,560 करोड़ रुपये है। उसमें 3,560 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 3 हजार करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल शामिल है। बजाज का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर को खुलेगा, जबकि उसमें 11 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. निवेशकों के खाते में 13 सितंबर को शेयर क्रेडिट किए जाएंगे। बाजार पर शेयरों की लिस्टिंग 16 सितंबर को होगी।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक एचएफसी यानी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जो 2015 से नेशनल हाउसिंग बैंक के पास रजिस्टर्ड है। कंपनी हाउसिंग सेक्टर में फाइनेंस की सेवाएं देती है। उसके उत्पादों में रेसिडेंशियल या कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने अथवा उनकी मरम्मत करने के लिए फाइनेंशियल सॉल्यूशन शामिल हैं।

आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी के लिए और 15 फीसदी हिस्सा एनआईआई के लिए रिजर्व है. खुदरा निवेशकों के लिए आईपीओ का 35 फीसदी हिस्सा उपलब्ध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *