अगस्त में जमकर हुए बायबैक, 11 कंपनियों ने 5,388 करोड़ रुपये के खरीदे शेयर

मुंबई- अगस्त 2024 में शेयर बाजार पर शेयरों के बायबैक की बौछार हो रही है। इस महीने 11 कंपनियों ने अब तक 5,388 करोड़ रुपये के शेयरों को वापस खरीदा है। रुपये के लिहाज से खरीदे गए शेयरों की मात्रा 14 महीनों में सबसे ज्यादा है। बता दें कि बायबैक के तहत कंपनियां अपने शेयरों को निवेशकों से एक तय कीमत पर वापस खरीदती हैं। साधारण तौर पर ये कीमतें मौजूदा शेयरों की कीमतों से ज्यादा होती है।

जून 2023 में विप्रो समेत दो कंपनियों ने मिलकर 12,005 करोड़ के शेयरों का बायबैक किया था। जिसमें विप्रो (Wipro) का बायबैक 12,000 करोड़ रुपये का था। अगर विप्रो, सितंबर 2023 में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के 10,000 करोड़ रुपये, दिसंबर 2023 और मार्च 2022 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के 17,000 करोड़ रुपये और 18,000 करोड़ रुपये के बायबैक को छोड़ दिया जाए, तो मौजूदा महीने का बायबैक दिसंबर 2022 के बाद से सबसे ज्यादा है। दिसंबर 2022 में 9 कंपनियों ने 10,606 करोड़ के शेयरों का बायबैक किया था।

एनालिस्ट्स का कहना है कि शेयर बायबैक की मात्रा (share buyback quantum) में तेजी का कारण अक्टूबर 2024 से भारत के शेयर बायबैक टैक्स रिजीम में महत्वपूर्ण बदलाव हैं। जुलाई 2024 में पेश किए गए केंद्रीय बजट में नए नियमों से बायबैक स्ट्रैटेजी का नजरिया फंडामेंटली बदल जाएगा, क्योंकि टैक्स का बर्डेन कंपनियों से हटकर शेयरहोल्डर्स पर आ जाएगा।

मौजूदा समय में, बायबैक करने वाली कंपनियों को 20 प्रतिशत से अधिक बायबैक टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। वहीं, शेयरहोल्डर्स को उनके शेयरों की ऑफरिंग पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

अक्टूबर 2024 से लागू होने वाले नए रिजीम के तहत, शेयरों के बायबैक पर मिले पूरे अमाउंट को निवेशकों के टैक्स स्लैब के हिसाब से लाभांश (डिविडेंड) के रूप में टैक्स लगाया जाएगा। बायबैक में ऑफर किए गए शेयरों की खरीदारी की लागत को कैपिटल लॉस के रूप में माना जाएगा और उसे अन्य कैपिटल गेन के लिए एडजस्ट या कैरी फॉरवर्ड किया जा सकेगा।

इंडिविजुअल कंपनियों में, इंडस टावर्स, अरबिंदो फार्मा, वेलस्पन लिविंग, TTK प्रेस्टिज और नवनीत पब्लिकेशन ने अपने इक्विटी शेयरहोल्डर्स से 4,491 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक किया है। वर्तमान में, बची छह कंपनियों- सिम्फनी, सेरा सैनिटरीवेयर, सविता ऑयल टेक्नोलॉजीज, धनुका एग्रीटेक, चमन लाल सेटिया एक्सपोर्ट्स और AIA इंजीनियरिंग के बायबैक ऑफर अभी भी खुले हैं और 30 अगस्त को बंद होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *