प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ खुला, 427 से 450 रुपये तय किया गया है भाव
मुंबई: सोलर सेल भारत में बनाने और यहां से विदेशों में निर्यात करने वाली कंपनी प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies IPO) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 427 रुपये से 450 रुपये तय किया गया है। इसमें निवेशकों को कम से कम 33 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इससे ऊपर भी इसी के गुणक में बोली लगाना होगा। निवेशक इसमें परसों यानी 29 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे।
प्रीमियर एनर्जीज इस इश्यू के जरिए टोटल ₹2,830.40 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹1,291.40 करोड़ के 28,697,777 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹1,539 करोड़ के 34,200,000 शेयर बेच रहे हैं।
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹427 से ₹450 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 33 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹450 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,850 इन्वेस्ट करने होंगे। रिटेल इनवेस्टर्स अधिकतम 13 लॉट यानी 429 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से ₹193,050 इन्वेस्ट करने होंगे।
इस पब्लिक इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
प्रीमियर अर्निंग आईपीओ का ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम चल रहा है। आज सुबह ग्रे मार्केट में इसका प्राइस 808 रुपये कोट किया जा रहा था। यदि इसके अपर प्राइस बैंड को ही कीमत माना जाए तो फिलहाल 358 रुपये का प्रीमियम हर शेयर पर मिल रहा है। इससे एक दिन पहले इसका जीएमपी 74.67% यानी ₹336 प्रति शेयर था।
कंपनी के कस्टमर्स में NTPC, टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, कॉन्टिनम, शक्ति पंप्स, फर्स्ट एनर्जी, ब्लूपाइन एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड, ल्यूमिनस और हार्टेक सोलर प्राइवेट लिमिटेड शामिल है।