घट सकती है जीडीपी, पहली तिमाही में 7.1 फीसदी वृद्धि का एसबीआई का अनुमान
मुंबई- देश की जीडीपी अप्रैल-जून तिमाही में घट सकती है। एसबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि वास्तविक जीडीपी की वृद्धि 7.1 फीसदी रह सकती है। 2023-24 की जून तिमाही में यह वृद्धि दर 7.8 फीसदी रही थी। ग्रॉस वैल्यू एडेड यानी जीवीए इस दौरान सात फीसदी से नीचे 6.8 फीसदी तक रह सकता है।
कई विश्लेषक जून तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में नरमी का अनुमान लगा रहे हैं। यह मुख्य रूप से विनिर्माण में कमी और आम चुनावों के कारण कम सरकारी खर्च के कारण हो सकता है। एसबीआई ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा, अनिश्चित वैश्विक विकास परिदृश्य और महंगाई में नरमी को देखते हुए मौद्रिक नीति में ढील की गुंजाइश है।
एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने कहा, हमारा विकास अनुमान 41 प्रमुख संकेतकों पर आधारित है। पहली तिंमाही में बिक्री वृद्धि में कमी और विनिर्माण कंपनियों के लिए स्टाफिंग लागत में वृद्धि हुई है। ऐसे में लाभ मार्जिन में गिरावट आई है। इससे विनिर्माण विकास में गिरावट आएगी। अगर बैंकिंग, वित्त और बीमा कंपनियों को छोड़ दिया जाए, तो कॉरपोरेट्स ने पहली तिमाही में केवल 5 प्रतिशत राजस्व वृद्धि की है। परिचालन मुनाफे में एक फीसदी की गिरावट आई है।