इस शेयर ने 10,000 रुपये को एक साल में बना दिया 6.4 लाख रुपये से ज्यादा

मुंबई- डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह भारत की सबसे पुरानी केबल और कंडक्टर बनाने वाली कंपनियों में से एक है। बीएसई पर कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1,501.30 रुपये पर बंद हुआ। 18 सितंबर, 2023 को यह शेयर सिर्फ 23.21 रुपये पर था। अगर उस समय किसी ने इसमें 10,000 रुपये लगाए होते तो आज उसके 6.4 लाख रुपये हो गए होते।

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर खुद को तेजी से बढ़ती हुई FMEG कंपनी बताती है। इसका कुल कारोबार 343 करोड़ रुपये का है। यह भारत की एकमात्र ऐसी कंपनी है जो एक ही जगह पर सबसे ज्‍यादा पावर केबल और कंडक्टर बनाती है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में अब तक इस शेयर ने 855.33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले एक साल में तो यह 77286.60 फीसदी तक बढ़ा है।

करीब दो हफ्ते पहले ही इस कंपनी को कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) से 40 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। बीएसई पर डायमंड पावर इंफ्रा के शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1,644.95 रुपये और निम्नतम स्तर 22.11 रुपये रहा है। पिछले 3 महीनों में ही इसने 52 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई है, जबकि साल की शुरुआत से अब तक यह 361 फीसदी तक बढ़ चुका है।

2021 से देखें तो यह शेयर 230869.23 फीसदी तक बढ़ा है। उस समय यह मात्र 0.64 रुपये पर था। आज यह 1500 रुपये पर है। डायमंड पावर इंफ्रा का मार्केट कैप 7,911.42 करोड़ रुपये का है। NSE और BSE पर ऐसी कई कंपनियां सूचीबद्ध हैं जिन्होंने बहुत कम समय में ही कई गुना रिटर्न दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *