बैंकों के एफडी पर बढ़ गए हैं ब्याज, अब आपके पैसा पर कितना ब्याज मिलेगा
मुंबई- अब बैंक भी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एफडी पर अच्छा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। वहीं जानकारों का मानना है कि रिजर्व बैंक इन ब्याज दरों में कमी कर सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि अगर आप एफडी में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो इसमें जल्दी से जल्दी निवेश कर दें।
इंडसइंड बैंक इस समय एक साल की अवधि के लिए 7.75 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। अगर आप इसमें एक साल के लिए 10 हजार रुपये निवेश करते हैं तो आपको एक साल बाद 10,798 रुपये मिलेंगे। वहीं दो साल की अवधि के लिए भी बैंक यही ब्याज दर दे रहा है। हालांकि 3 साल के लिए ब्याज दर कुछ कम है। यह 7.25 फीसदी है। 5 साल के निवेश पर भी बैंक यही ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
आरबीएल बैंक एक साल के निवेश पर 7.5 फीसदी की ब्याज पेशकश कर रहा है। अगर आप इस बैंक में एक साल के 10 हजार रुपये निवेश करते हैं तो आपको एक साल बाद 10,771 रुपये मिलेंगे। वहीं दो साल के लिए ब्याज दर 8 फीसदी है। तीन साल के लिए 7.5 फीसदी और 5 साल के लिए 7.1 फीसदी है।
डीसीबी बैंक एक साल के इन्वेस्टमेंट पर 7.1 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। अगर आप इसमें एक साल के लिए 10 हजार रुपये निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 10,729 रुपये मिलेंगे। वहीं दो साल पर ब्याज दर 7.5 फीसदी, तीन साल पर 7.55 फीसदी और 5 साल पर ब्याज दर 7.4 फीसदी है।
यस बैंक भी एफडी पर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहा है। एक साल के निवेश पर सह बैंक 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। अगर आप एक साल के लिए इस बैंक की एफडी में 10 हजार रुपये निवेश करते हैं तो आपको 10,745 रुपये मिलेंगे। तीन साल की एफडी पर यह बैंक 7.25 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की एफडी पर भी 7.25 फीसदी ब्याज दर दे रहा है।