वित्त मंत्री बोलीं, करदाताओं के प्रति सकारात्मक रवैया रखें जीएसटी अधिकारी

मुंबई- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि माल व सेवा कर (जीएसटी) का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए। कर अधिकारी करदाताओं के प्रति सकारात्मक रवैया रखें, ताकि बाद में कड़े कदम न उठाने पड़ें। अधिकारी और करदाताओं के बीच माहौल सकारात्मक होने से समस्या के समाधान में दिक्कत नहीं आएगी।

राजस्थान के उदयपुर में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा,करदाताओं की सहूलियत के लिए 2019 से ही जीएसटी के कार्यालयों को सुविधाजनक बनाया जा रहा है, ताकि करदाताओं के मन में कोई सवाल हो तो आसानी से उनका समाधान करा सकें। जीएसटी परिषद में भी अधिकारी और मंत्री समस्याओं का तत्काल समाधान कर रहे हैं। इससे शंका समस्या में नहीं बदलेगी। जीएसटी अधिकारियों को ऐसी सोच रखनी चाहिए कि वे करदाताओं की मदद के लिए तत्पर रहें जिससे कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।

वित्त मंत्री ने कहा, छोटे उद्यमियों के लाभ के लिए बैंकिंग सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। यह हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। केंद्रीय बजट में एमएसएमई क्षेत्र के लिए कई प्रमुख सिफारिशें शामिल की गई हैं। इनमें सिडबी का भी विस्तार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *