अमूल दुनिया भर में सबसे मजबूत फूड और डेयरी ब्रांड, पर मूल्य में नेस्ले आगे

मुंबई- ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स रिपोर्ट 2024 में अमूल को दुनियाभर में मजबूत फूड और डेयरी ब्रांड के रूप में रैंक किया गया है। अमूल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा – हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दुनिया की लीडिंग ब्रांड कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस की ओर से अपनी रिपोर्ट में मोस्ट हमें मोस्ट वैल्युएबल, स्ट्रॉन्गेस्ट फूड, डेयरी और नॉन-अल्कोहलिक ब्रांड का दर्जा दिया है।

ब्रांड फाइनेंस की सालाना रिपोर्ट इंटरनेशनल मार्केट में अमूल के बढ़ते प्रभाव को हाइलाइट करती है। कंपनी की ब्रांड स्ट्रेंथ का वैल्युएशन 100 में से 91.0 के ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स (BSI) स्कोर के साथ किया गया, जिसमें AAA+ रेटिंग दी गई है।

अमूल के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर चीन की मेंगनिउ डेयरी और यिली है। इस लिस्ट के टॉप 10 में भारत, वियतनाम, सऊदी, फिनलैंड और डेनमार्क की एक-एक कंपनी शामिल है। जबकि, चीन की 3 कंपनियां और फ्रांस की 2 कंपनियां शामिल हैं।

भारतीय बटर और दूध बाजार में अमूल की 85-85% हिस्सेदारी है। पनीर मार्केट में 66% की हिस्सेदारी है। हालांकि, डेयरी इंडस्ट्री को अपनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। रिपोर्ट में टॉप 10 डेयरी ब्रांड के कुल वैल्यू में 6% की गिरावट दर्ज की गई है, जो अब 43.8 बिलियन डॉलर है।

अमूल कोई कंपनी नहीं है। इसका कोई एक मालिक नहीं है। ये एक सहकारी समिति है। असल में ये एक सहकारी आंदोलन है। इसकी शुरुआत जब देश आजाद नहीं हुआ था तभी शुरू हो गया था। 1945 में गुजरात के खेड़ा जिले के किसानों ने ब्रिटिश सरकार की शोषणकारी नीति के खिलाफ हड़ताल शुरू कर दी थी। इसी के बाद 1946 में दो छोटे गांवों से रोजाना सिर्फ 247 लीटर दूध इकट्ठा कर अमूल सहकारी समिति की शुरुआत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *