यह बड़ी आईटी कंपनी फ्रेशर्स को दे रही है 90 हजार रुपये महीने की सैलरी,

मुंबई- देश की एक जानी-मानी आईटी कंपनी फ्रेशर्स को मोटी सैलरी ऑफर कर रही है। इस कंपनी का नाम इंफोसिस (Infosys) है। इस कंपनी ने ‘पावर प्रोग्राम’ नाम से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव शुरू की है। इसमें कंपनी फ्रेशर्स को सालाना 9 लाख रुपये तक की सैलरी ऑफर कर रही है। शुरुआती सैलरी 4 लाख रुपये है। हाल ही में कंपनी से काफी एम्प्लॉई से जॉब छोड़ी है। ऐसे में इतने बड़े सैलरी पैकेज को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

कंपनी ने चुनिंदा कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव शुरू की है। इसमें फ्रेशर्स को 9 लाख रुपये तक की सालाना सैलरी ऑफर की जा रही है। यह कंपनी के शुरुआती स्तर से फ्रेशर्स के मुकाबले कहीं ज्यादा है। कंपनी अपने यहां शुरुआती स्तर पर फ्रेशर्स को 3 से साढ़े तीन लाख रुपये सालाना ऑफर करती है। कंपनी हायरिंग के समय कुछ चीजों पर फोकस रख रही है। इनमें टेस्ट इंटरव्यू के अलावा कोडिंग, सॉफ्टवेयर चैलेंजेस, प्रोग्रामिंक स्किल टेस्ट आदि शामिल हैं।

टीसीएस और इंफोसिस जैसी प्रमुख आईटी कंपनियों में फ्रेशर्स के लिए शुरुआती सैलरी आमतौर पर 3 से 4 लाख रुपये के बीच होती है। हालांकि अब स्थिति बदली है। कंपनियां ऐसे लोगों की हायरिंग में ज्यादा रुचि ले रही हैं जो क्लाउड कंप्यूटिंग, एआई/एमएल और साइबर सिक्योरिटी जैसी चीजों को अच्छे से जानते हो।

इंसोफिस का कैंपस प्रोग्राम टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के ‘प्राइम’ कार्यक्रम के समान है। इसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। कंपनी इस प्रोग्राम के तहत सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट प्रोफाइल के लिए फ्रेशर्स की हायरिंग करती है। इसमें फ्रेशर्स को 9 से 11 लाख रुपये की सालाना सैलरी ऑफर की जाती है। टीसीएस ने इस साल ‘प्राइम’ के दायरे का विस्तार किया है।

हाल ही में आईटी सेक्टर में काफी मंदी देखी गई है। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 25 में 15 हजार से 20 हजार ग्रेजुएट्स हायर करने की योजना बनाई है। वहीं टीसीएस का लक्ष्य पिछले वर्ष की अपनी भर्ती संख्या के अनुरूप लगभग 40 हजार फ्रेशर्स को नियुक्त करना है। बता दें कि अप्रैल से जून के दौरान इंफोसिस से करीब 2 हजार लोगों से जॉब छोड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *