हिंदुस्तान जिंक प्रति शेयर 19 रुपये का अंतरिम लाभांश देगी, शेयर 4 पर्सेंट चढ़ा
मुंबई- हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) के बोर्ड ने ₹19 प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड यानी लाभांश को मंजूरी दे दी है। इससे पहले कंपनी ने ₹10 प्रति शेयर के पहले अंतरिम लाभांश का ऐलान किया था। दूसरे अंतरिम लाभांश के ऐलान के बाद हिंदुस्तान जिंक का शेयर 3.73% बढ़कर 514.20 रुपए पर बंद हुआ। पिछले चार दिन में कंपनी का शेयर करीब 20% गिरा था।
पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर ने 65.28% और एक साल में 63.19% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक की बात करें तो हिंदुस्तान जिंक का शेयर 61.52% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 2.16 लाख करोड़ रुपए है। कंपनी टोटल ₹8,028 करोड़ का स्पेशल लाभांश देगी। दूसरे अंतरिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अगस्त 2024 तय की गई है।
OFS के बाद अपनी मौजूदा हिस्सेदारी के आधार पर वेदांता को डिविडेंड पेमेंट से ₹5,091 करोड़ मिलेंगे। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड या लाभांश कहते हैं। हिंदुस्तान जिंक स्पेशल डिविडेंड का 30% (करीब 2,400 करोड़ रुपए) नॉन-टैक्स रेवेन्यू के रूप में सरकार को देगी। हिंदुस्तान जिंक में सरकार की हिस्सेदारी 29.5% है।
शेयरहोल्डर्स को मिलने वाला यह स्पेशल डिविडेंड कंपनी की ओर से दी जाने वाली सालाना रेगुलर डिविडेंड से अलग होगा। हिंदुस्तान जिंक हर साल अपने शेयरधारकों को करीब 6,000 करोड़ रुपए लाभांश के रूप में देती है। पिछले वित्त वर्ष में 5,493 करोड़ के लाभांश का भुगतान किया था।