बजाज फाइनेंस को 341 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के मामले में जीएसटी नोटिस
मुंबई- डायरेक्टर जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस (DGGI) ने बजाज फाइनेंस को ₹341 करोड़ की कथित टैक्स चोरी को लेकर नोटिस जारी किया है। GST चोरी की जांच करने वाली एजेंसी ने 3 अगस्त के नोटिस में बजाज फाइनेंस पर सर्विस चार्ज को गलत तरीके से इंटरेस्ट चार्ज दिखाने का आरोप लगाया है। कंपनी ने यह टैक्स बचाने के लिए किया है।
हालांकि, कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को जून 2022 से मार्च 2024 तक कथित ₹341 करोड़ की टैक्स चोरी पर 100% पेनल्टी, ₹150 करोड़ का इंटरेस्ट और पेमेंट किए जाने तक हर दिन के हिसाब से 16 लाख रुपए का डेली इंटेरेस्ट भरना पड़ सकता है। अभी तक के हिसाब से बजाज फाइनेंस के खिलाफ ₹850 करोड़ की टैक्स डिमांड पहुंच सकती है।
बजाज फाइनेंस के शेयर ने इस साल अब तक 9.59% का निगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में बजाज फाइनेंस के शेयर ने 6.64%, 6 महीने में 0.83% और एक साल में 7.39% का निगेटिव रिटर्न दिया है।