परिवार के दूसरे सदस्य आपके यूपीआई का कर सकेंगे उपयोग, यह है नया नियम
मुंबई- अब जब देश में UPI ट्रांजैक्शन करने वाले 46.6 करोड़ यूजर्स हो गए हैं तो इस सफलता को देखते हुए RBI नियमों में बदलाव लाने जा रहा है। अब आपके अकाउंट से दूसरा व्यक्ति भी ट्रांजैक्शन कर सकता है।
MPC बैठक पर फैसला सुनाते हुए RBI गवर्नर ने UPI के जरिये बढ़ते पेमेंट्स का जिक्र किया और कहा कि डिजिटल पेमेंट को और सरल बनाया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि RBI ने अपनी अगस्त मौद्रिक नीति के दौरान UPI के माध्यम से प्रत्यायोजित भुगतान (delegated payments) की शुरुआत की। यह एक व्यक्ति (प्राइमरी यूजर) को किसी अन्य व्यक्ति (सेकंडरी यूजर) को प्राइमरी यूजर के बैंक खाते से UPI लेनदेन करने की अनुमति देने में सक्षम करेगा।
RBI ने कहा है कि दूसरा व्यक्ति उतना ही पेमेंट UPI से कर सकेगा, जितना आप उसे अमुमति देंगे। माना जा रहा है कि जब कोई आपकी अकाउंट से UPI के जरिये पेमेंट करेगा तो उसके लिए आपके पास परमिशन देने का विकल्प आएगा। जब आप उसे परमिशन दे देंगे तो पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा। ध्यान रखें- ये पेमेंट सेविंग अकाउंट से ही हो सकेगा। क्रेडिट अकाउंट या UPI पर क्रेडिट लाइन से यह संभव नहीं हो सकेगा।