बीमा क्षेत्र की यूनियन भी विरोध में, महासचिव विवेक ने कहा, वापस हो जीएसटी
मुंबई- स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर लगाए जाने वाले 18 फीसदी जीएसटी के विरोध में अब सबसे बड़ी बीमा यूनियन भी उतर गई है। नेशनल फेडरेशन का इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया ने जीएसटी के विरोध में पूरे देश में आंदोलन करने का फैसला किया है। साथ ही, वित्त मंत्री को इस संबंध में एक ज्ञापन भी दिया है।
यूनियन के महासचिव विवेक सिंह ने कहा, सभी डिवीजन की यूनिट ने विरोध का फैसला किया है। जीएसटी ने जीवन बीमा पर बड़ा प्रभाव डाला है। टर्म जीवन बीमा पर 18 फीसदी जीएसटी बीमा क्षेत्र पर विपरीत प्रभाव डालती है। भारत में जीवन बीमा की पहुंच 2016 में 2.72 फीसदी थी जो से 2023 में 2.9 फीसदी रही। यानी इसकी वृद्धि स्थिर हो गई है। जबकि जीवन बीमा कंपनियों की संख्या और एजेंटों की संख्या में वृद्धि हुई है।