एलआईसी ने लॉन्च किए दो प्लान, कम उम्र में ले सकेंगे टर्म इंश्योरेंस की सुविधा

मुंबई- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। इनके नाम हैं- LIC युवा टर्म/ डिजी टर्म प्लान और LIC युवा क्रेडिट लाइफ/ डिजी क्रेडिट लाइफ प्लान। इन दोनों प्लान को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है। एलआईसी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए ये प्लान लॉन्च किए हैं।

ये प्लान युवाओं को कम उम्र में ही टर्म इंश्योरेंस लेने का मौका देते हैं। LIC युवा टर्म प्लान का UIN नंबर 512N355V01 है। Digi टर्म प्लान का UIN नंबर 512N356V01 है। वहीं, LIC युवा क्रेडिट लाइफ प्लान का UIN नंबर 512N357V01 है। Digi क्रेडिट लाइफ प्लान का UIN नंबर 512N358V01 है।

एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने बताया कि युवा टर्म प्लान और युवा क्रेडिट लाइफ प्लान को ऑफलाइन एलआईसी एजेंट के जरिये खरीदा जा सकता है। वहीं, LIC Digi टर्म प्लान और LIC Digi क्रेडिट लाइफ प्लान को ऑनलाइन एलआईसी की वेबसाइट के जरिये खरीद सकते हैं। चूंकि आज लोग अलग-अलग जरूरतों के लिए उपलब्ध लोन सुविधाओं का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में युवा क्रेडिट लाइफ प्लान बीमाधारक के परिवार को कर्ज चुकौती के लिए कवर देता है।

यह आवास/शिक्षा/वाहन आदि जैसी कर्ज देनदारियों को कवर करने के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान है। यह एक नॉन-पार, नॉन-लिंक्ड, लाइफ, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्लान है। इस प्लान में पॉलिसीधारक की मौत होने पर उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। यह एक नॉन-पार प्रोडक्ट है, जिसमें निधन पर मिलने वाला लाभ गारंटीड होता है।

इस प्लान को लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 45 साल है। वहीं, इस प्लान की मैच्योरिटी के लिए न्यूनतम आयु 33 साल और अधिकतम आयु 75 साल है। इस प्लान के तहत न्यूनतम बीमा राशि 50 लाख रुपये और अधिकतम बीमा राशि 5 करोड़ रुपये है। हालांकि, 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की बीमा राशि पर LIC के अंडरराइटिंग नियमों के अनुसार विचार किया जा सकता है।

LIC युवा टर्म / Digi टर्म प्लान में महिलाओं के लिए प्रीमियम दरें कम हैं। इसके अलावा, ज्यादा बीमा राशि पर आकर्षक छूट भी मिलती है। इस प्लान में रेगुलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट पर मृत्यु होने पर वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना या मृत्यु की तारीख तक जमा कुल प्रीमियम का 105% या मृत्यु पर देय निश्चित राशि का भुगतान किया जाता है। वहीं, सिंगल प्रीमियम पेमेंट पर मृत्यु होने पर सिंगल प्रीमियम का 125% या मृत्यु पर देय निश्चित राशि का भुगतान किया जाता है।

यह भी एक नॉन-पार, नॉन-लिंक्ड, लाइफ, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्लान है। इसमें पॉलिसी की अवधि के साथ डेथ बेनिफिट कम होता जाता है। इस प्लान को लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष है। वहीं, इस प्लान की मैच्योरिटी के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 75 वर्ष है। इस प्लान के तहत न्यूनतम बीमा राशि 50 लाख रुपये और अधिकतम बीमा राशि 5 करोड़ रुपये है।

LIC युवा क्रेडिट लाइफ/ Digi क्रेडिट लाइफ प्लान में महिलाओं के लिए प्रीमियम दरें कम हैं। इसके अलावा, ज्यादा बीमा राशि पर आकर्षक छूट भी मिलती है। इस प्लान में पॉलिसीधारक को पॉलिसी की शुरुआत में ही लोन की ब्याज दर चुनने का विकल्प मिलता है। यदि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है और पॉलिसी चालू है, तो मृत्यु पर देय बीमा राशि का भुगतान किया जाता है। यह लोन के रिपेमेंट पर सुरक्षा प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *