इनकम टैक्स भरने के नाम पर फर्जी मैसेज, आपका बैंक खाता हो सकता है खाली
मुंबई- हाल में कुछ ग्राहकों के मोबाइल पर एक मेसेज आया। इसमें लिखा था कि उनका 40 हजार रुपये का रिफंड है। इस रकम को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। कुछ लोगों को शक हुआ, क्योंकि पहले कभी ऐसा मेसेज नहीं आया। इनकम टैक्स विभाग के कस्टमर केयर पर फोन किया। पता चला कि यह कोई फ्रॉड है। आयकर विभाग ने ऐसा कोई मेसेज नहीं भेजा है।
दरअसल, हैकर जिसे अपना शिकार बनाना चाहते हैं, उसके मोबाइल या ईमेल अकाउंट पर एक लिंक भेजते हैं। उस पर क्लिक करते ही मोबाइल का एक्सेस हैकर्स के हाथ में चला जाता है और फिर वह अकाउंट से रकम उड़ा देते हैं। चूंकि आयकर विभाग (आईटी डिपार्टमेंट) कभी भी रिफंड से जुड़े ऐसे मेसेज नहीं भेजता। हां, वह रिफंड की जानकारी वाले मेसेज जरूर भेजता है, वह भी रिटर्न फाइल करने से पहले तक।
आईटीआर फाइल होने के करीब एक महीने में रिफंड उस बैंक अकाउंट में आ जाता है जो इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट से लिंक होता है। रिफंड पाने के लिए अलग से कोई मेसेज नहीं भेजा जाता। आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को निशाना बनाकर किए जा रहे फ्रॉड के बारे में चेतावनी जारी की है।
विभाग ने incometax.gov.in पर दो फोटो शेयर की हैं। इनमें आईटीआर दाखिल करने वालों के साथ-साथ कर दाखिल करने से चूक गए लोगों को भी अलर्ट किया गया है। इनमें कहा गया है कि टैक्सपेयर्स ऐसे फर्जी कॉल और पॉप-अप मेसेज से सावधान रहें जिनमें दावा किया जाता है कि उन्हें इनकम टैक्स रिफंड मिलना है।
इनकम टैक्स विभाग ने फ्रॉड वाले मेसेज के लिए भी इसी तरह की चेतावनी जारी की है। लोगों के पास आ रहे मेसेज में लिखा होता है कि उनके ITR स्वीकृत हो गए हैं और वे 15000 रुपये के रिफंड के पात्र हैं। मेसेज में बैंक अकाउंट को ‘सत्यापित’ करने के लिए एक लिंक भी होता है, लेकिन यह पूरी तरह फ्रॉड है।