एआई से मिलेगी आईपीओ को मंजूरी, तेज होगी प्रक्रिया, मसौदे का होगा आसान

मुंबई- आईपीओ की संख्या में बढ़ रही तेजी से अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिये मंजूरी की योजना बनाई जा रही है। इससे प्रक्रिया तेजी से पूरी होगी। सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा, राइट्स और प्रेफरेंशियल इश्यू सहित प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गमों की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाएगा। इससे मंजूरी की जो समय सीमा अभी 42 दिन होती है, वह घटकर 23 दिन हो जाएगी।

मुंबई में फिक्की के एक कार्यक्रम में बुच नेक कहा, आईपीओ मंजूरी के लिए एक ऐसा मसौदा तैयार किया जाएगा, जिसमें एआई एआई आधारित प्रक्रिया होगी। भारतीय पूंजी बाजार एशिया का पांचवां सबसे बड़ा शेयर बाजार है। आईपीओ और इश्यू की कुल संख्या के मामले में यह पहले स्थान पर है।

सेबी एक टेंपलेट आईपीओ डॉक्यूमेंट पर भी काम कर रहा है। इससे आईपीओ का मसौदा आसान होगा। डॉक्यूमेंट में रिक्त स्थान भरने की जगह होगी। यदि कोई संदेह है, तो उसे स्पष्ट करने के लिए एक अलग कॉलम होगा। डॉक्यूमेंट एकदम सरल और सटीक होगा, जिसमें कोई जटिल भाषा नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *