6 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर, इस साल 1 लाख को बनाया 2.25 लाख
मुंबई- टेलीकॉम कंपनियों को टावर इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी सुविधाएं देने वाली भारत की दिग्गज कंपनी इंडस टावर्स के शेयर जबरदस्त उछाल दर्ज कर रहे हैं। कल इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इस कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी की उछाल मारकर 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 447.30 रुपये (Indus Towers Share Price) पर पहुंच गए।
कंपनी के शेयर इस साल यानी साल 2024 में जनवरी से लेकर अब तक 125 फीसदी तक की उछाल दर्ज कर चुके हैं। जबकि एक साल में इसके शेयरों में 150 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।
कल इंडस टावर्स के शेयरों में उछाल इसलिए आया क्योंकि कंपनी ने ऐलान किया कि कंपनी का बोर्ड अगले हफ्ते शेयरों के बायबैक (Indus Towers buyback) के लिए बैठक करेगा। बोर्ड मीटिंग की तारीख 30 जुलाई 2024 तय की गई है। अगर कंपनी शेयरों का बायबैक करती है तो ऐसा करीब 8 सालों के बाद होने वाला है। इसके अलावा, 30 तारीख को एक और बड़ा ऐलान होने वाला है।
एक साल पहले इंडस टावर्स की शेयर प्राइस 180 रुपये के करीब थी, जो अब बढ़कर 450 रुपये के करीब पहुंच चुकी है। इंडस टावर्स ने आज शेयर बाजार बंद होने के बाद कहा, ‘निदेशक मंडल (board of directors) संबंधित/आकस्मिक मामलों सहित कंपनी के 10 रुपये के फुली पेड-अप वाले इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा और उसे मंजूरी देगा।’
गौरतलब है कि इंडस टावर्स मोबाइल ऑपरेटर्स यानी टेलीकॉम कंपनियों के लिए कम्युनिकेशन स्ट्रक्चर और टावर लगाती है और उन्हें मैनेज भी करती है। मौजूदा समय में भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां जैसे- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और सरकारी टेलीकॉ़म कंपनी बीएसएनएल (BSNL) 4G और 5G पर खूब फोकस कर रही हैं।
19 जून 2024 को वोडाफोन ग्रुप ने ब्लॉक डील के जरिये Indus Towers में अपनी 18 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी करीब 15,300 करोड़ रुपये में बेची थी। इसके साथ ही वोडाफोन समूह के पास अब इंडस टावर्स में 3.1 फीसदी हिस्सेदारी रह गई है।