महंगी होगी हवाई यात्रा, एक साल में 47 पर्सेंट तक महंगा हो गया जहाज टिकट

मुंबई- देश में हवाई यात्राएं और महंगी हो सकती है। वजह यह है कि बेंगलुरु, कोच्चि और अहमदाबाद समेत 16 प्रमुख एयरपोर्ट पर यूजर्स डेवलपमेंट फीस यानी UDF में 2% से लेकर 223% तक इजाफा हुआ है। पटना एयरपोर्ट पर यह शुल्क 204 से 660 रुपए हो गया है।

भारतीय पर्यटन संघ की अध्यक्ष ज्योति मायाल के मुताबिक, हाई डेवलपमेंट फीस एयरपोर्ट के ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए ठीक हैं। लेकिन इसका बोझ यात्रियों पर पड़ता है। नए एयरपोर्ट बनने और टियर 2-3 शहरों में कनेक्टिविटी और उड़ानें बढ़ने से डिमांड तेजी से बढ़ी है।

फ्लाइट्स की कमी के चलते इंडस्ट्री इस डिमांड को पूरा करने में संघर्ष कर रही है। सुविधाएं बढ़ने से एयरपोर्ट अथॉरिटी डेवलपमेंट फीस बढ़ा रही हैं। इससे हवाई किराए में और बढ़ोतरी हो सकती है। पर यात्री संख्या प्रभावित नहीं होगी।

इस तिमाही बीते साल की समान अवधि की तुलना में किराया 20% अधिक है। मुंबई से उदयपुर, गोवा और जयपुर के लिए किराए में 13% तक वृद्धि हुई है। बेंगलुरु से गोवा, चंडीगढ़, लेह और श्रीनगर के लिए किराया 5-11% तक बढ़ा है। किराए में और तेजी आ सकती है। वजह यह है कि स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, ओणम व गणेश चतुर्थी वीकेंड के करीब है। इस दौरान बड़ी मांग पैदा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *