इस शेयर में एक दिन में 5,493 रुपये की तेजी, अब 1.37 लाख रुपये के पार
मुंबई- दिग्गज टायर कंपनी एमआरएफ (MRF) देश का सबसे महंगा शेयर है। शेयर मार्केट में गिरावट के बीच निवेशकों में इसके शेयरों को खरीदने की होड़ मची है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के परिणाम की घोषणा के साथ अपने पात्र शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 194 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके लिए 25 जुलाई रिकॉर्ड डेट तय की गई है।
यही वजह है कि इस शेयर को खरीदने के लिए निवेशकों में होड़ मची है। कारोबार के दौरान यह चार फीसदी से अधिक तेजी के साथ 137799.95 रुपये पर पहुंच गया। एमआरएफ के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 151,283.40 रुपये है। यह इसी साल 23 फरवरी को इस मुकाम पर पहुंचा था। मंगलवार को BSE पर MRF का शेयर 1,31,267.70 रुपये पर सपाट बंद हुआ था।
कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये के शेयर पर 194 रुपये का अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए पहले ही 3 रुपये प्रति शेयर के दो अंतरिम लाभांश घोषित किए थे। इनका भुगतान भी किया जा चुका है। इस तरह कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये के शेयर पर 200 रुपये का लाभांश दिया है।
पिछले साल कंपनी ने तीन लाभांश दिए थे। इनमें से दो लाभांश 3 रुपये के अंतरिम लाभांश थे जिनका भुगतान फरवरी 2024 और नवंबर 2023 में किया गया। 169 रुपये का अंतिम डिविडेंड पिछले साल जुलाई में दिया गया था। डिविडेंड उन शेयरधारकों को दिया जाता है जिनके नाम रिकॉर्ड तिथि पर कंपनी के डेटाबेस में दिखाई देते हैं।